Instagram Ka Last Seen Kaise Chupaye:- क्या आप इंटरनेट पर आर्टिकल की तलाश कर रहे है इंस्टाग्राम पर लास्ट सीन कैसे छुपाए, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Instagram पर Online Hide कैसे करें अर्थात Instagram पर Last Seen कैसे छुपाए।
व्हाट्सएप और फेसबुक की तरह इंस्टाग्राम भी last seen यानी कि active status का फीचर प्रदान करता है। इसकी मदद से अन्य इंस्टाग्राम यूजर यह जान पाते है कि अभी आप ऑनलाइन है या नही और साथ ही आप इंस्टाग्राम पर कब ऑनलाइन थे।
लेकिन यदि आप अपना Instagram Last Seen छुपाना चाहते है और किसी को नहीं पता चलने देना चाहते है कि आप ऑनलाइन है या नही या आप कब ऑनलाइन थे, तो आप ऐसा कर सकते है। यहां मैं आपको यही बताने वाला हूं Instagram Last Seen कैसे छुपाए।
तो चलिए शुरू करते है…
Instagram Ka Last Seen Kaise Chupaye – इंस्टाग्राम पर लास्ट सीन कैसे छुपाए?
जब आप Instagram पर अकाउंट बनाते है, तो Show Activity Status चालू रहता है जिससे अन्य यूजर को आपके ऑनलाइन स्टेटस का पता चल जाता है और साथ ही वे ये भी जान जाते है आप कब ऑनलाइन थे।
आप इंस्टाग्राम पर active status hide कर सकते है। बस आपको कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करने की जरूरत है। लेकिन आपको एक बात पर ध्यान देने जरूरत है जब आप Instagram पर Last Seen छुपा देते है तो आप भी किसी का Last Seen और Active Status नही देख पाएंगे।
यहां नीचे स्टेप बताया गया है Instagram Par Online Hide Kaise Kare…
सबसे पहले अपने फोन में Instagram ऐप को ओपन करें और प्रोफाइल में जाए।

इसके बाद इंस्टाग्राम मेनू पर क्लिक करें।

फिर Settings and privacy पर क्लिक करें।

इसके बाद पेज को नीचे स्क्रॉल करें और Message and story replies ऑप्शन पर क्लिक करें।

यहां आपको Show activity status का ऑप्शन दिखाई देगा। उसपर क्लिक करें।

और यहां Show activity status टॉगल को ऑफ कर दें। साथ ही Show When You’re Active Together ऑप्शन को भी बंद कर दें।

अब आपका Instagram Last Seen Hide हो जाएगा। इस तरह आप कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से Instagram पर Last Seen hide कर सकते है।
आखरी सोच
आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया Instagram Par Online Hide Kaise Kare, जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Show Activity Status को ऑफ कर देते हैं तो किसी भी यूजर को इंस्टाग्राम पर आपका last seen नहीं दिखाई देगा और यह भी नहीं दिखाई देगा कि आप ऑनलाइन है या नही।
आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे Instagram Ka Last Seen Kaise Chupaye, छोटा सा निवेदन है अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।
इसे भी पढ़ें:
- Instagram Profile Link Copy Kaise Kare
- Photo Khinchne Wala Camera Apps
- Instagram Account Verify Kaise Kare
- Instagram Account Deactivate Kaise Kare
- Instagram Business Account Kaise Banaye
- Stylish Name Likhne Wala Apps
- Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare
- Instagram Ko Update Kaise Kare
- Photo Edit Karne Wala App
- Apne Name Ka DJ Song Banane Wala App
Leave a Reply