Instagram Ka Username Kaise Change Kare:- अगर आप इंटरनेट पर आर्टिकल की तलाश कर रहे हैं इंस्टाग्राम यूजरनेम कैसे चेंज करें, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा Instagram पर Username कैसे Change करें।
इंस्टाग्राम दुनिया का सबसे बड़ा और पॉपुलर सोशल मीडिया नेटवर्किं साइट है। इस पर लोग रोज अपना फोटो वीडियो और रील अपलोड करते रहते है, जिसे दूसरे यूजर लाइक और उनके फोटो वीडियो पर कमेंट करते है।
लेकिन इंस्टाग्राम उपयोग करने से पहले आपके पास इंस्टाग्राम अकाउंट होना चाहिए है तभी जाकर आप इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो वीडियो और रील शेयर कर सकते है।
हालंकि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट है और आपका इंस्टाग्राम यूजरनेम बहुत ही आसान है और अभी आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का यूजरनेम चेंज करना चाहते है, तो आप ऐसा कर सकते है।
यहां मैं आपको बताऊंगा Instagram Ka Username Kaise Change Kare, लेकिन इससे पहले मैं आपको बताऊंगा Instagram पर Username क्या है।
तो चलिए शुरू करते है और जानते हैं इंस्टाग्राम पर अपना यूजर नेम कैसे चेंज करें…
Instagram Username क्या है
अधिकांश सोशल मीडिया साइट पर यूजरनेम होता है, ठीक उसी तरह इंस्टाग्राम पर किसी भी अकाउंट के लिए एक यूजरनेम उपयोग किया जाता है।
इंस्टाग्राम पर यूजरनेम प्रोफाइल पेज में सबसे ऊपर दिखाई देता है। अपना इंस्टाग्राम यूजरनेम देखने के लिए इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें और प्रोफाइल पेज में जाए। यहां आपको अपना इंस्टाग्राम यूजरनेम दिखाई देगा। जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है:

आप अपने इंस्टाग्राम यूजरनेम में 30 से अधिक क्रैक्टर उपयोग नही कर सकते है। आप इंस्टाग्राम यूजरनेम बनाने के लिए उसमे अक्षरों, संख्याओं, फुलस्टॉप और अंडरस्कोर का उपयोग कर सकते हैं।
Instagram Ka Username Kaise Change Kare – इंस्टाग्राम यूजरनेम चेंज कैसे करें
आप इंस्टाग्राम ऐप और कंप्यूटर दोनो में Instagram Username Change कर सकते है। दोनो में इंस्टाग्राम यूजरनेम बदलने का स्टेप बहुत ही आसान है। यहां मैं आपको बताऊंगा इंस्टाग्राम ऐप और कंप्यूटर में Instagram का Username कैसे Change करें।
Instagram Ka Username Kaise Change Kare (इंस्टाग्राम ऐप में)
सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें और प्रोफाइल पेज में जाए।

इसके बाद यहां Edit profile पर क्लिक करें।

यहां आपको Username का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें और अपना यूजरनेम डालकर Done पर क्लिक करें।

बस हो गया… इस तरह कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करके आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का यूजरनेम चेंज कर सकते है।
अगर आप इंस्टाग्राम कंप्यूटर में चलाते है और कंप्यूटर से अपना इंस्टाग्राम यूजरनेम बदलना चाहते है, तो नीचे स्टेप बताया गया है कंप्यूटर में Instagram username change कैसे करें।
Instagram Ka Username Kaise Change Kare (कंप्यूटर में)
अपने कंप्यूटर में ब्राउज़र ओपन करें और अपने इंस्टग्राम अकाउंट में लॉगिन करें। इसके बाद अपने प्रोफाइल में जाए और Edit Profile पर क्लिक करें।

इसके बाद Username फील्ड में अपना नया यूजरनेम लिखकर Submit पर क्लिक करें।

Instagram Username Change करने से पहले जानने वाली बाते
जब आप अपना इंस्टाग्राम यूजरनेम चेंज करते है, तो कुछ बाते है जिनपर आपको गौर करने की जरूरत है:
- आपका इंस्टाग्राम यूजरनेम यूनिक होना चाहिए।
- आपका इंस्टाग्राम यूजरनेम 30 कैरेक्टर से अधिक नहीं होना चाहिए।
- आप अपने इंस्टाग्राम यूजरनेम में अक्षर, संख्याएं, स्पेशल कैरेक्टर और अंडरस्कोर शामिल कर सकते हैं।
क्या होगा यदि आपको देखने को मिलता है Username is not available
यदि आप जो यूजरनेम लिखना चाहते है और उसके लिए आपको Username is not available दिखाई दे रहा है, तो वह यूजरनेम किसी दूसरे यूजर द्वारा उपयोग किया जा रहा है। इसलिए आपको Username is not available दिखाई दे रहा है। आपको एक दूसरा यूनिक यूजरनेम चुनने की जरूरत है।
यदि आपको वही यूजरनेम चाहिए, तो उसे यूनिक बनाने के लिए आप संख्याएँ या अंडरस्कोर जोड़ने का प्रयास करें।
आखरी सोच
आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया Instagram ka Username kaise change kare, आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अच्छे समझ गए होंगे इंस्टाग्राम यूजरनेम कैसे चेंज करें।
यदि आपके मन में किसी भी प्रकार के प्रश्न है तो आप कमेंट कर सकते हैं। छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।
इंस्टाग्राम से जुडी आर्टिकल:
- Instagram Profile Link Copy Kaise Kare
- Instagram Account Verify Kaise Kare
- Instagram Account Deactivate Kaise Kare
- Instagram Business Account Kaise Banaye
- Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare
- Instagram Ko Update Kaise Kare
Leave a Reply