क्या आप मोबाइल के लिए बेस्ट डीजे बजाने वाला ऐप्स की तलाश कर रहे है? प्लेस्टोर पर किसी भी गाने को डीजे बनाने के लिए बहुत सारे डीजे मिक्सर ऐप मौजूद है लेकिन वे सभी अच्छे नहीं है और उनमे से कुछ पैसे वाले (प्रीमियम) है।
इसे भी पढ़ें – Apne Naam Ka DJ Song Banane Wala Apps
इस आर्टिकल में मैंने बेस्ट और फ्री डीजे बजाने वाला ऐप्स को लिस्टेड किया है किया है जो आपको मोबाइल से गाने को डीजे मिक्स करने में मदद करेंगे।
तो चलिए डीजे बजाने वाला मिक्सर ऐप की लिस्ट को देखते है…
कंटेंट की टॉपिक
DJ Bajane Wala App – डीजे बजाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें
जब आप प्लेस्टोर में DJ Mixer App सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारा सर्च रिजल्ट मिलेगा लेकिन उमने से अधिकांश डीजे बजाने वाला मिक्सर एप्स गाने को अच्छी क्वालिटी में मिक्सिंग नहीं कर पाते है और साथ ही डीजे मिक्सिंग के बाद गाने की क्वालिटी भी उतनी अच्छी नहीं होती है।
इसे भी पढ़ें – 13 बेहतरीन Apps जो आपके फोन में जरूर होने चाहिए
नीचे कुछ बेहतरीन डीजे बनाने वाले ऐप के बारे में बताया गया हैं जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी ऐप को अपनी फोन में इनस्टॉल कर सकते है।
edjing Mix – Free Music DJ app
यह एक बहुत ही अच्छा फ्री डीजे मिक्सर एप है। इस एप्प को 4.0 की रेटिंग मिली है और 8.5 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। इसी से आप इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते है।
इसे उपयोग करना भी बहुत आसान है। इस एप में आप दो गानों को एक साथ बजा कर गाने को मिक्सिंग कर सकते है। इसके आलवा इसमें फ्री Samples musics भी दिए गए है।
इस डीजे मिक्सर ऐप वे सभी फीचर दी गयी है जो एक गाने को मिक्सिंग करते समय जरूरत पड़ती है: स्क्रैचिंग, लूपिंग, 3-बैंड इक्वलाइज़र और साउंड इफेक्ट्स…
djay FREE – DJ Mix Remix Music
इस लिस्ट में यह दूसरी सबसे बेस्ट DJ मिक्सर एप्स में से एक है। आप अपने पसंदीदा गीतों को रीमिक्स कर सकते हैं और इस डीजे मिक्सर ऐप के साथ शानदार मिक्सिंग कर सकते हैं।
इस एप में अलग अलग तरह के ऑडियो FX: फ्लैगर, फेजर, इको, गेट, बिट क्रशर आदि दिए गए है जिनकी मदद से आप अपनी पसंदीदा गाने को बेहतरीन डीजे मिक्सर गाने में बदल सकते है।
DJ Studio 5 – Free music mixer
DJ Studio 5 एक फ्री और पावरफुल DJ बजाने वाला मिक्सर ऐप है। इसके ऐप से आप अपने नाम का डीजे सॉन्ग बना सकते है। इस एप्प की रेटिंग 4.4 और लगभग 5 लाख बार डाउनलोड किया गया है। इस डीजे मिक्सर ऐप में बहुत सारे फीचर दिए गए है और सबसे अच्छी बात यह बिलकुल फ्री है।
Cross DJ Free – dj mixer app
Cross dj mixer app पर भी बहुत अच्छी डीजे बजाने वाला ऐप्स में से एक है जो ढेरों सारे फीचर के साथ उपलब्ध है। इसकी रेटिंग 4.3 है और इसे अभी तक 1 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड किया गया है। गाने को ऑटोमिक्स करने के लिए Automix फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें Crossfader, equalizer जैसे फीचर दिए गए है।
DiscDj 3D
यह भी एक बहुत अच्छा डीजे ऐप है। इस डीजे मिक्सर ऐप को प्ले स्टोर पर बहुत अच्छी रेटिंग मिली है और इसकी डाउनलोडिंग भी बहुत अधिक है।
इसमें आपको गाने मिक्सिंग करने के लिए Autofade, स्क्रैचिंग, लूपिंग, इक्विलाइजर, साउंड इफेक्ट आदि फीचर मिलते हैं।
इसके अलावा इस ऐप का उपयोग आप म्यूजिक प्लेयर के लिए भी कर सकते हैं। इस डीजे ऐप में आपको वो सभी फीचर मिलते हैं जो एक डीजे मिक्सर ऐप में होना चाहिए।
DJ Music Mixer
डीजे म्यूजिक मिक्सर आपको रीमिक्स गाने बनाने की अनुमति देता है। इसका उपयोग करके आप बहुत ही सुंदर पार्टी गाने रीमिक्स कर सकते है।
इस डीजे ऐप में आपको scratch, क्रॉस fade, इफेक्ट और भी बहुत सारे फीचर मिलते है। प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छी रेटिंग मिली है और इसका डाउनलोड भी बहुत अधिक है।
Groovepad
Groovepad भी एक बहुत अच्छा गाना मिक्स करने वाला ऐप है। इस ऐप का उपयोग करके आप म्यूजिक और गाने का बीट बना सकते है।
यह आपके खुद के गाने बनाने और विभिन्न संगीत ट्रैक चलाने में मदद करता है। बस अपनी पसंदीदा गाने सेलेक्ट करें और बीट्स बनाने और गाने बनाने के लिए पैड पर टैप करें।
प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छी रेटिंग मिली है और इसे बहुत अधिक यूजर द्वारा डाउनलोड भी किया गया है। यह भी एक बहुत डीजे ऐप है।
Drum Pad Machine
ड्रम पैड मशीन एक पॉपुलर डीजे बीट्स म्यूजिक मिक्सर ऐप है। आप कुछ ही क्लिक में इस डीजे ऐप के साथ अपनी एक म्यूजिक बना सकते है। इस डीजे ऐप का उपयोग करके आप बीट बना सकते है, लूप्स मिक्स कर सकते है और लॉन्चपैड पर सुपर पैड के साथ अपनी खुद की धुन रिकॉर्ड कर सकते है।
प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छी रेटिंग मिली है और इसकी डाउनलोडिंग भी बहुत अधिक है।
DJ it!
DJ it! एक और बहुत अच्छा डीजे ऐप है। इस का उपयोग करके आप अपना खुद का म्यूजिक और ट्रैक बना सकते है। डीजे इट! आपके मोबाइल फोन में एक फूल डीजे किट पैक प्रदान करता है। यह ऑटोमैटिक BPM detection भी करता है। प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छी रेटिंग मिली है और इसकी डाउनलोडिंग भी बहुत अच्छी है।
RemixLive
RemixLive म्यूजिक और बीट बनाने के लिए एक बहुत अच्छा ऐप है। गाने को डीजे बनाने और लाइव म्यूजिक चलाने के लिए आपको Loops, Drum Pads, FXs & MIDI controllers मिलते है। प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छी रेटिंग मिली है और डाउनलोडिंग भी अच्छी है।
djay
djay आपके एंड्रॉयड मोबाइल को फूल फीचर वाले DJ सिस्टम में बदल देता है। यह आपको आपके डिवाइस के सभी गाने, साथ ही लाखों गानों तक सीधी पहुंच प्रदान करता है।
आप लाइव प्रदर्शन कर सकते हैं, ट्रैक रीमिक्स कर सकते हैं, या ऑटोमिक्स मोड को चालू कर सकते हैं ताकि djay आपके लिए ऑटोमेटिकली मिक्स कर सके।
प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छी रेटिंग मिली है और इसकी डाउनलोडिंग भी बहुत अच्छी है। यह भी एक बहुत अच्छा डीजे ऐप है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है।
DJ Loop Pads
DJ Loop Pads भी एक बहुत अच्छा गाना मिक्स करने वाला ऐप है। आप groovy music बना सकते हैं और डीजे लूप पैड के साथ डीजे बन सकते हैं। यह एक बहुत ही अच्छा आसान बीट मेकर ऐप है। इसका इंटरफेस बहुत ही आसान और सिंपल है जो आपको आसानी से loopy mix करने में मदद करता है। प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छी रेटिंग मिली है और इसकी डाउनलोडिंग भी बहुत अच्छी है।
Mixfader dj
Mixfader dj एक और अच्छा डीजे ऐप है। यह आपको scratching पर फूल कंट्रोल देता है। इसमें आपको वो सभी फीचर मिलते है जो एक डीजे मिक्सर ऐप में होना चाहिए। प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छी रेटिंग मिली है और इसकी डाउनलोडिंग भी बहुत अच्छी है।
YouDJ Mixer
YouDJ ऐप बिना किसी विज्ञापन के प्ले स्टोर पर 100% फ्री डीजे ऐप है। यह आवश्यक, हाई क्वालिटी, डीजे टूल्स प्रदान करता है। इसे एडवांस्ड डीजे यूजर भी उपयोग कर सकते है। लेकिन यदि आपको अधिक टूल MIDI controllers की आवश्यकता है, तो एक प्रो डीजे ऐप का उपयोग करना होगा। प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छी रेटिंग मिली है और इसकी डाउनलोडिंग भी बहुत अच्छी है।
क्या इस लिस्ट ने आपको एंड्राइड के लिए बेस्ट डीजे बजाने वाला ऐप्स खोजने में मदद की? अगर मुझसे कोई बेहतरीन डीजे मिक्सर ऐप छूट गया है, तो मुझे कमेंट बॉक्स में बताएं! छोटा सा निवेदन अगर यह लिस्ट आपके लिए मददगार साबित हुई, तो इसे शेयर करना ना भूलें।
इसे भी पढ़ें:
- Mobile Se Computer Me File Transfer Karne Wala App
- 13 Best Photo Par Name Likhne Ka Apps
- सबसे अच्छा स्टीकर बनाने वाला ऐप WhatsApp के लिए
- App Lock Karne Wala Apps
- Top 17 Ghar Ka Naksha Banane Wala App
- बेस्ट विडियो एडिटर ऐप डाउनलोड करे
- Delete Photo Ko Wapas Laane Wala Apps
- Call Recording Karne Wala App
- Delete Photo Recover Karne Wala App
- App Chupane Ka App Download
- 10 बेस्ट कैमस्कैनर ऐप विकल्प आपके स्मार्टफ़ोन के लिए
- 8 बेस्ट मोबाइल का वायरस हटाने वाला एप्स डाउनलोड
- सबसे बेस्ट कैमरा एप्प फोटो खींचने के लिए
- सबसे अच्छा डाटा बचाने वाला एप्स
- सबसे अच्छा स्क्रीन मिररिंग एप डाउनलोड करें