आप मोबाइल का वायरस हटाने वाला ऐप खोज रहे है? कंप्यूटर की तरह, आपका एंड्राइड फ़ोन भी मैलवेयर का शिकार हो सकता है और आपके फ़ोन को स्लो और बहुत सारी गड़बड़ियां पैदा कर सकता है, जिससे आपके फोन का उपयोग करना भी मुश्किल हो जायेगा।
इसलिए आपको अपने फोन और खुद की पर्सनल डाटा की सुरक्षा के लिए कुछ कदम उठाने होंगे और इसमें मोबाइल से वायरस हटाने वाला ऐप आपकी मदद कर सकते है। आज इस आर्टिकल में मैंने बेस्ट मोबाइल के वायरस उड़ाने वाला ऐप्स को लिस्टेड किया है।
इसे भी पढ़ें:
- 13 Best Photo Par Name Likhne Ka Apps
- 15 बेस्ट ब्यूटी कैमरा एप्प डाउनलोड
- Delete Photo Recover Karne Wala App
- App Chupane Ka App Download
- 7 बेस्ट वीडियो प्लेयर ऐप्स डाउनलोड
- 17 सबसे अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप
- 10 बेस्ट कैमस्कैनर ऐप विकल्प आपके स्मार्टफ़ोन के लिए
कंटेंट की टॉपिक
मोबाइल का वायरस हटाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें
अपने एंड्राइड डिवाइस को सिक्योर करने के लिए आप मोबाइल से वायरस उड़ाने वाला ऐप्स को इनस्टॉल कर सकते है। यहाँ नीचे मैंने कुछ बेस्ट मोबाइल से वायरस हटाने वाला एप्स को लिस्टेड किया है:
Kaspersky Antivirus: Security, Virus Cleaner
यह एक बहुत ही अच्छा मोबाइल के वायरस उड़ाने वाला ऐप है। यह आपके मोबाइल से मैलवेयर और वायरस को remove करता है और आपके फ़ोन को सुरक्षित करता है। Kaspersky Antivirus में और भी बहुत सारे फीचर्स हैं: ऐप्स को सिक्योर रखने के लिए उनपर लॉक लगाता हैं।
यह वेब सिक्योरिटी फीचर भी प्रदान करता है। जब आप अपने फोन में किसी भी वेबसाइट को ओपन करते हैं, तो यह आपके स्मार्टफोन के डाटा को चोरी होने से बचाता है और आप के फ़ोन में वायरस घुसने से रोकता है।
Norton Mobile Security and Antivirus
NORTON आपके फ़ोन से वायरस साफ करता है और यह आपके पर्सनल डाटा को सेफ रखता है। इसमें भी वेब सिक्योरिटी फीचर मौजूद है जो आपके स्मार्टफोन के डाटा को सुरक्षित रखता है और आप के फ़ोन में वायरस घुसने से रोकता है। Norton Mobile Security में मिलने वाले फीचर: Virus Cleaner, App lock, Anti-theft, WiFi Security, Safe Search, Automatic scanner, Call Blocking
AVG AntiVirus
AVG AntiVirus एक वायरस उड़ाने का ऐप है। इस एप्प की मदद से आप अपने फ़ोन को स्कैन कर सकते है और अपने मोबाइल से वायरस हटा सकते है। इसके अलावा यह एक बहुत अच्छा Cleaner app भी है। आप इसकी मदद से मौजूद Junk file और वायरस साफ कर सकते है।
Avast Antivirus – Scan & Remove Virus, Cleaner
Avast antivirus भी एक नहुत अच्छा वायरस हटाने वाला ऐप है। यह हमारे फ़ोन को वायरस और अन्य प्रकार के मैलवेयर से सुरक्षा करता है। यह आपके डिवाइस को संक्रमित वेबसाइटों, ईमेल और फ़िशिंग हमलों से बचाता है। आप अपने ऑनलाइन ब्राउज़िंग को प्राइवेट और सुरक्षित रखने के लिए VPN उपयोग कर सकते है। साथ ही जब हैकर्स आपके पासवर्ड छेड़छाड़ करते है, तो अलर्ट देता है।
Mobile Security: Antivirus, Wi-Fi VPN & Anti-Theft
McAfee आपको बहुत सारे शानदार फीचर प्रदान करता है। जिससे आप अपने फ़ोन को बहुत अधिक सिक्योर रख सकते है। McAfee आपको Smart Security और Privacy Protection द्वारा आपके मोबाइल को सिक्योर करता है और आपके पर्सनल डेटा को भी सुरक्षित रखता है। इसमें आपको मिलने वाले फीचर: Virus Cleaner, App lock, Anti-theft, VPN, WiFi Security
Nox Security
Nox Security आपके फोन में मौजूद वायरस साफ करता है। इसमें वायरस डिलीट करने के अलावा और भी बहुत सारे फीचर दिए गए है जैसे: Virus Cleaner, App lock, Anti-theft VPN (Virtual Private Network), WiFi Security, SMS Security, Real-time Protection, Notification Cleaner
360 Security
360 Security आपके फोन से वायरस डिलीट करता है और बैकग्राउंड ऐप्स, मेमोरी स्टोरेज, जंक फाइल्स और बैटरी पावर को ऑप्टिमाइज़ करता है। यह स्पीड बूस्टर, जंक क्लीनर, एंटी स्पाइवेयर और वायरस डिलीट करने के साथ एक बहुत अच्छा मोबाइल से वायरस हटाने वाला ऐप है।
Norton Clean, Junk Removal
Norton Clean एंड्रॉइड के लिए एक और सबसे अच्छा मोबाइल का वायरस साफ करने वाला ऐप है जो आपकी फ़ोन की जंक फाइल को साफ करता है, residual files को डिलीट करता है और फ़ोन परफॉरमेंस को तेज करने के लिए मेमोरी को ऑप्टिमाइज़ करता है।
आशा है यह पोस्ट आपको मोबाइल के वायरस उड़ाने वाला ऐप्स के बारे में जानने में मदद की। अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
Leave a Reply