• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
AndoHindi

AndoHindi

बेस्ट एंड्राइड ऐप

  • Apps
  • Paise Kamane Wala App
Home » Apps » 40 Photo Edit Karne Wala App – सबसे अच्छा फोटो एडिट करने वाला ऐप कौन सा है

40 Photo Edit Karne Wala App – सबसे अच्छा फोटो एडिट करने वाला ऐप कौन सा है

January 22, 2023 by Aman Kumar Singh Leave a Comment

Photo Edit Karne Wala App:- क्या आप फोटो एडिट करने के लिए ऐप्स ढूंढ रहे हैं? यदि आप सैकड़ों फोटो क्लिक करते है फिर भी उनमें कुछ खामिया रह जाती हैं जैसे कि Contrast, colour, brightness या orientation आदि तो आप फोटो एडिटिंग ऐप का उपयोग करके इस समस्या को आसानी से ठीक कर सकते है। 

लेकिन प्लेस्टोर पर हजारों फोटो एडिट करने के लिए ऐप्स मौजूद हैं, जिनकी वजह से बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप चुनना बहुत मुश्किल हो जाता है। चिंता न करें, इस आर्टिकल में, मैंने एंड्रॉइड के लिए कुछ बेस्ट फोटो एडिट करने का ऐप लिस्टेड किया हैं जो आपके शॉट्स को बेस्ट और यादगार बनाने में आपकी सहायता कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

  • 13 Best Photo Par Name Likhne Ka Apps
  • 15 बेस्ट ब्यूटी कैमरा एप्प डाउनलोड
  • Delete Photo Recover Karne Wala App
  • App Chupane Ka App Download
  • 7 बेस्ट वीडियो प्लेयर ऐप्स डाउनलोड
  • 10 बेस्ट कैमस्कैनर ऐप विकल्प आपके स्मार्टफ़ोन के लिए
  • 8 बेस्ट मोबाइल का वायरस हटाने वाला एप्स डाउनलोड
  • टॉप 35 सबसे अच्छा फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप्स

कंटेंट की टॉपिक

  • Top 40 Photo Edit Karne Wala App – फोटो एडिट करने वाला ऐप डाउनलोड
    • PicsArt Photo Editor
    • Adobe Lightroom – Photo Editor & Pro Camera
    • Adobe Photoshop Express: Photo Editor Collage Maker
    • Prisma Photo Editor
    • VSCO: Photo & Video Editor
    • Snapseed
    • LightX Photo Editor & Photo Effects
    • Vintage Camera
    • PicSay Pro – Photo Editor
    • Fotor Photo Editor
    • PhotoDirector Photo Editor
    • AirBrush: Easy Photo Editor
    • Toolwiz Photos – Pro Editor
    • YouCam Perfect – Best Selfie Camera & Photo Editor
    • Pixlr – Free Photo Editor
    • Photo Lab Picture Editor
    • Photo Editor – Polish
    • Canva Photo Editor and Video Editor
    • Photo Editor
    • NeonArt Photo Editor
    • Collage Maker
    • Photo Editor, Filter – Lumii
    • LightX Photo Editor
    • PhotoDirector
    • Sketchbook
    • Remini
    • Background Eraser
    • B612
    • EPIK
    • Adobe Photoshop Fix
    • PhotoRoom
    • Photo Editor – SquarePic Collage
    • Photo Studio
    • FotoCollage
    • Mirror Lab
    • Body Editor & Photo Editor
    • Koloro
    • Texty
    • iMarkup

Top 40 Photo Edit Karne Wala App – फोटो एडिट करने वाला ऐप डाउनलोड

यदि आप फोटो क्लिक करते हैं, और उनमें कंट्रास्ट, ब्राइटनेस, एक्सपोज़र या ओरिएंटेशन इश्यू रहती है, तो फोटो एडिटिंग ऐप से इस समस्या को ठीक किया जा सकता है।

यहाँ मैंने एंड्राइड फ़ोन के लिए बेस्ट फोटो एडिटर एप की लिस्ट बनाई है – सबसे अच्छा फोटो एडिटर कौन सा है, ये ऐप आपके शॉट्स को यादगार बनाने में मदद कर सकते हैं…

PicsArt Photo Editor

Photo Edit Karne Wala App

PicsArt मोबाइल के लिए सबसे बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप है। वर्तमान में, इस फोटो एडिटर ऐप को 1 बिलियन से भी अधिक डाउनलोड किया जा चूका है। PicsArt आपको वह सब कुछ देता है जो आपको एक फोटो एडिटिंग एप में चाहिए।

Adobe Lightroom – Photo Editor & Pro Camera

Photo Edit Karne Wala App

यह एक मुफ्त फोटो एडिटिंग ऐप है और एक कैमरा ऐप भी है। यह आपको बेस्ट इमेज क्लिक करने और उन्हें एडिट करने में मदद करता है। यह ऐप स्लाइडर, फिल्टर, प्रीसेट, प्रोफाइल, कलर मिक्सर और बहुत कुछ के साथ आपकी फोटो एडिटिंग को आसान बनाता है।

Adobe Photoshop Express: Photo Editor Collage Maker

Photo Edit Karne Wala App

यह Adobe Lightroom की तुलना में Lightweight है लेकिन फिर भी फोटो एडिटिंग के लिए कई सारी फीचर प्रदान करता है। आप अपनी फोटो को ब्लर कर सकते हैं उसमे बॉर्डर, फिल्टर और बहुत कुछ जोड़ सकते हैं।

Prisma Photo Editor

Photo Edit Karne Wala App

Prisma भी बहुत अच्छा फोटो एडिट करने के लिए ऐप है। यह आपकी इमेज को Paintings में बदलने के लिए बेहतरीन फोटो इफ़ेक्ट देता है। इसके आर्ट फिल्टर्स से आप अपनी फोटो को Picasso, Munch, या Salvador Dali जैसा बना सकते हैं।

VSCO: Photo & Video Editor

Photo Edit Karne Wala App

VSCO एक फोटो और वीडियो एडिटिंग एप है। यह आपकी इमेज के अनुसार विभिन्न प्रकार की प्रीसेट प्रदान करता हैं। इसमें 200 से अधिक प्रीसेट हैं। इसके अलावा यह एक्सपोज़र, कॉन्ट्रास्ट, क्रॉपिंग, शार्पनिंग, सैचुरेशन, हाइलाइट्स, शैडो, स्किन टोन, ग्रेन और फेड आदि की फीचर देता है। 

Snapseed

Photo Edit Karne Wala App

गूगल द्वारा डेवलप्ड किया गया यह एक बहुत ही अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप है। यह अन्य फोटो एडिटिंग एप्स की तरह ही फिल्टर और प्रीसेट देता हैं। यह curve shifts, white balance, perspective change, healing, HDS Scape, glamour glow, tonal contrast और भी पावरफुल फीचर प्रदान करता है।

LightX Photo Editor & Photo Effects

Photo Edit Karne Wala App

फोटो को कोलाज करने के लिए LightX एक बहुत ही अच्छा फोटो एडिटर एप है, आप अपने इमेज में फोटो फ्रेम, स्टिकर लगा सकते है। फोटो को ब्लर कर सकते है, कार्टून बना सकते है। इसके अलाव यह बहुत सारे फीचर के साथ आता है, जो आपकी इमेज एडिटिंग को आसान बनाता है।

Vintage Camera

Photo Edit Karne Wala App

Vintage बहुत सारे फिल्टर के साथ हैं जो आपकी तस्वीरों को सुंदर और आकर्षक बनाते हैं। आप प्रत्येक फ़िल्टर के लिए opacity, transparency आदि कस्टमाइज कर सकते हैं।

PicSay Pro – Photo Editor

Photo Edit Karne Wala App

PicSay Pro मोबाइल के लिए एक बहुत अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप है। इसमें विभिन्न प्रकार के  Effects, style, stickers आदि मौजूद है जो आपके फोटो एडिटिंग को आसान बनाता है। इसका एक free Lite edition है, जो आपको इमेज एडिटिंग के लिए बहुत ही लिमिटेड फीचर देता है।

Fotor Photo Editor

Photo Edit Karne Wala App

Fotor भी बहुत सारे फीचर और टूल प्रदान करता है। फोटो एडिट करने के लिए फोटो इफ़ेक्ट और फ़िल्टर की एक बहुत बड़ी लाइब्रेरी प्रदान करता है। इसमें बहुत सारे कोलाज टेम्प्लेट भी हैं जो आपकी तस्वीर को कोलाज करते हैं।

PhotoDirector Photo Editor

Photo Edit Karne Wala App

इस फोटो एडिटिंग ऐप की मदद से आप अपनी फ़ोटो को एडिट क्रॉप और स्टाइलिश कर सकते हैं। यह सैकड़ों स्टाइल एफेक्ट, टेम्पलेट प्रदान करता है।

PhotoDirector Photo Editor App में कई प्रकार के टूल और स्मार्ट फीचर्स है जो आपको digital noise, poor lighting और अन्य सामान्य समस्याओं को ठीक करने में मदद करते है और एक टैप से आप unwanted objects को भी हटा सकते हैं।

AirBrush: Easy Photo Editor

बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप के लिए Retouch tools, cool filter आप्शन आदि प्रदान करता है। इसमें कई तरह के इफेक्ट्स और टूल शामिल हैं जैसे कि Blemish & pimple remover, whitens teeth, brightens eyes, body slimmer आदि।

Toolwiz Photos – Pro Editor

Photo Edit Karne Wala App

Toolwiz Photos एक बहुत अच्छा फोटो एडिटर ऐप है जो 200+ पावरफुल टूल प्रदान प्रदान करता है। यह आपको फ्री में सभी प्रकार की फोटो एडिटिंग टूलकिट देता है।

YouCam Perfect – Best Selfie Camera & Photo Editor

Photo Edit Karne Wala App

YouCam Perfect एक बहुत ही ब्यूटी कैमरा और सेल्फी फोटो एडिटिंग ऐप है। आप सैकड़ों नए टेम्पलेट, Effects और फ़िल्टर के साथ सेल्फी ले सकते है और फोटो एडिटिंग कर सकते हैं। 

Pixlr – Free Photo Editor

Photo Edit Karne Wala App

Pixlr भी पोपुलर फोटो एडिटिंग ऐप में से एक है। यह वे सभी टूल और फीचर प्रदान करता हैं जो यूजर या फोटोग्राफर को फोटो एडिट के लिए आवश्यक हो सकते हैं।

Photo Lab Picture Editor

Photo Edit Karne Wala App

Photo Lab में 900 से भी अधिक इफ़ेक्ट मौजूद हैं। यह आपको एक सरल और आसान इंटरफ़ेस प्रदान करता है। यह अपने प्रत्येक अपडेट में दर्जनों नए फोटो फ्रेम और इफ़ेक्ट प्रदान करता हैं।

Photo Editor – Polish

Photo Edit Karne Wala App

Photo Editor Pro सब कुछ प्रदान करता है जो एक फोटो एडिटिंग ऐप में होनी चाहिए। यह stylish effects, filters, grids और draws tools प्रदान करता है। यह आपको इमेज को सीधे Instagram, Whatsapp, Facebook पोस्ट करने की अनुमति देता हैं।

Canva Photo Editor and Video Editor

Photo Edit Karne Wala App

Canva भी एक बहुत अच्छा फोटो एडिट करने वाला ऐप है। इसमें आपको बहुत सारे टेंप्लेट फिल्टर इफेक्ट आदि मिलते हैं। इस ऐप की मदद से आप अपना वीडियो एडिट कर सकते हैं। इसमें आप अपने ब्रांड के लिए या वेबसाइट के लिए लोगो भी बना सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप इंफोग्राफिक्स भी बना सकते हैं। या एक बहुत ही अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप है। इसमें आपको वह सब कुछ मिलता है जो एक फोटो एडिटर ऐप में होना चाहिए।

Photo Editor

Photo Edit Karne Wala App

यह भी एक बहुत ही अच्छा और पावरफुल फोटो एडिट करने वाला ऐप है। इसमें आपको वास्तविक पहचान मिलते हैं जो एक फोटो एडिटिंग ऐप में होना चाहिए जैसा कि exposure, brightness, contrast, saturation इफेक्ट, फिल्टर, फोटो पर अपना नाम लिख सकते हैं, इमोजी आदि बहुत कुछ आपको इस ऐप में मिलते हैं। यदि आपको फोटो एडिटिंग के बारे में थोड़ा सा भी नॉलेज है तो आप इस ऐप का उपयोग करके एक प्रोफेशनल फोटो एडिट कर सकते हैं।

NeonArt Photo Editor

Photo Edit Karne Wala App

NeonArt Photo Editor आपको दर्जनों neon effects और neon spirals के साथ बेस्ट फोटो एडिटिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इस फोटो एडिटिंग ऐप का उपयोग करके आप ग्रिम स्टिकर और स्टाइलिश टेक्स्ट के साथ एक बहुत ही आकर्षक फोटो एडिट कर सकते हैं। आप केवल एक टैप में फेस ट्यून और रीटच सेल्फी, और आश्चर्यजनक इफेक्ट जोड़ सकते है। NeonArt के साथ फोटो एडिटिंग बहुत आसान और मजेदार है।

Collage Maker

Photo Edit Karne Wala App

यदि आप अपने फोटो को एक साथ जोड़ने के लिए ऐप की तलाश कर रहे हैं तो कोलाज मेकर एक बहुत ही अच्छा ऐप है। इस ऐप की मदद से आप अपने फोटो को एक साथ कोलाज कर सकते हैं यानी एक साथ जोड़ सकते हैं। हालांकि इस ऐप में आप अपनी फोटो को केवल कोलाज कर सकते हैं आप इसमें एडवांस फोटो एडिटिंग नहीं कर सकते हैं। इसमें आपको 300+ grid, filter, sticker, text मिलते है।

Photo Editor, Filter – Lumii

Photo Edit Karne Wala App

यह भी एक बहुत अच्छा फोटो एडिटिंग ऐप है। इसमें आपको एक 100 से भी अधिक फिल्टर और इफेक्ट मिलते हैं जिन्हें आप अपने फोटो पर अप्लाई कर सकते हैं और अपने फोटो को आकर्षक बना सकते हैं। इस ऐप का उपयोग करके आप अपने फोटो का बैकग्राउंड भी हटा सकते हैं। 

LightX Photo Editor

Photo Edit Karne Wala App

LightX भी एक बहुत अच्छा फोटो एडिट करने वाला ऐप है। इस ऐप में आप अपने फोटो का कोलाज कर सकते हैं, अपने फोटो पर फ्रेम लगा सकते हैं, अपने फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं और अपने फोटो पर ब्लर इफेक्ट डाल सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप की मदद से आप अपने फोटो को क्रॉप और रोटेट कर सकते हैं। इसमें आपको बहुत सारे टूल मिलते हैं जो एक फोटो एडिटर ऐप में होने चाहिए।

PhotoDirector

Photo Edit Karne Wala App

फोटो डायरेक्टर एक और अच्छा फोटो एडिट करने का ऐप है। इसमें आप अपने फोटो का कोलाज बना सकते हैं। इसमें मिलने वाली एडिटिंग टूल का उपयोग करके आप अपनी फोटो सही लाइट और रंग के साथ एडिट कर सकते हैं। आप अपने फोटो को क्रॉप कर सकते हैं और वन टच के साथ अपने फोटो को आकर्षक बना सकते हैं। साथ ही, इसमें मिलने वाले फोटो एनिमेशन टूल से आप अपनी फोटो को एनिमेट करा सकते हैं।

Sketchbook

Photo Edit Karne Wala App

यह एक ड्राइंग ऐप है। इसमें आप पेंटिंग स्केचिंग और ड्राइंग कर सकते हैं। यदि आपको ड्राइंग बहुत पसंद है तो आप इस ऐप का उपयोग करके किसी भी चीज का ड्राइंग बना सकते हैं। इसमें आपको बहुत सारे प्रोफेशनल टूल मिलते हैं जिनका उपयोग करके आप एक बहुत ही सुंदर और आकर्षक ड्राइंग बना सकते हैं।

Remini

Photo Edit Karne Wala App

Remini फोटो की क्वालिटी को ठीक करता है। यह ब्लर  इमेज, खराब इमेज, और पुराने से पुराने इमेज की क्वालिटी को ठीक करता है। यह आपके विंटेज इमेज और पुराने फोन के फोटो को साफ करता है। यदि आपकी कोई फोटो ब्लर है, या खराब है या उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं है और उसे ठीक करने के लिए आप फोटो एडिटिंग ऐप की तलाश कर रहे हैं तो आप इस ऐप का उपयोग करके अपनी फोटो की क्वालिटी को ठीक कर सकते हैं।

Background Eraser

Photo Edit Karne Wala App

Background Eraser भी एक बहुत अच्छा फोटो एडिट करने वाला ऐप है। इस ऐप का उपयोग करके आप मिनटों में अपने फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं। यदि आप अपने फोटो का बैकग्राउंड हटाने के लिए किसी फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप की तलाश कर रहे हैं तो बैकग्राउंड इरेज़र आपके लिए अच्छा ऐप साबित हो सकता है।

B612

Photo Edit Karne Wala App

यह एक फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप है। इसे आप ब्यूटी कैमरा एप भी कह सकते हैं। और सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आप फोटो खींचने के साथ-साथ फोटो एडिटिंग भी कर सकते हैं। इसमें आपको ढेरों सारे फिल्टर और इफेक्ट मिलते हैं जिनका उपयोग करके आप अपने फोटो को बहुत ही सुंदर और आकर्षक बना सकते हैं।

EPIK

Photo Edit Karne Wala App

EPIK भी एक बहुत ही अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप है। इस ऐप की मदद से आप अपने फोटो को सजा सकते हैं, फिल्टर का उपयोग कर सकते है, और उसे retouching करके और भी सुंदर बना सकते हैं। इस फोटो एडिट करने वाले ऐप में आपको वह सभी फीचर मिलते हैं जो एक फोटो एडिटिंग ऐप में होने चाहिए।

Adobe Photoshop Fix

Photo Edit Karne Wala App

यह भी एक बहुत ही अच्छा और पावरफुल फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप है। इस ऐप की मदद से आप अपने फोटो को आसानी से ठीक कर सकते हैं यानी उसकी क्वालिटी को ठीक कर सकते हैं। आप अपने फोटो को लाइट और डार्क कर सकते हैं और फोटो की किसी भी पार्ट से लाइट को हटा सकते हैं। आप अपनी फोटो का exposure, contrast और saturation कॉन्ट्रल कर सकते है।

PhotoRoom

Photo Edit Karne Wala App

PhotoRoom भी एक बहुत ही अच्छा फोटो एडिट करने वाला ऐप है। इस ऐप की मदद से आप अपने फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं या फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं। इस ऐप में आप अपनी फोटो को डिजाइन, एडिट और ऑप्टिमाइज करके एक बहुत ही अच्छा विजुअल इफेक्ट दे सकते हैं। यह ऐप आपको मिनटों के अंदर फोटो को प्रोफेशनल लुकिंग देने में आपकी सहायता करता हैं।

Photo Editor – SquarePic Collage

Photo Edit Karne Wala App

फोटो एडिटर – स्क्वायरपिक कोलाज बहुत सारे शक्तिशाली फोटो एडिटिंग टूल प्रदान करता है जैसे magic effecs, insta square pic, collage, square blur, layout, sticker, emoji, no crop, filter, frame, text, background और भी बहुत कुछ। इस फोटो एडिट करने वाला ऐप का उपयोग करके आप एक बहुत ही सुंदर और आकर्षक फोटो एडिट कर सकते हैं।

Photo Studio

Photo Edit Karne Wala App

Photo Studio भी एक बहुत अच्छा फोटो एडिट करने का ऐप है। इस ऐप में आपको बहुत ही सुंदर फिल्टर मिलते हैं जिनका उपयोग करके आप अपनी फोटो को बहुत ही सुंदर आकर्षक बना सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप की मदद से आप अपने फोटो का बैकग्राउंड भी रिमूव कर सकते हैं। इस ऐप से आप अपने फोटो पर टेक्स्ट लिख सकते हैं और अपने फोटो का कोलाज भी बना सकते हैं।

FotoCollage

Photo Edit Karne Wala App

FotoCollage भी एक बहुत अच्छा फोटो एडिट करने का ऐप है। इस फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप में आपको 1000+ layout, background, frame, text, sticker मिलते हैं जिनका उपयोग करके आप एक बहुत ही सुंदर फोटो एडिट कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपको एक 100 से भी अधिक यूनिक इफेक्ट मिलते हैं। आप अपने फोटो पर टेक्स्ट इमोजी स्टीकर आदि ऐड कर सकते हैं। इस फोटो एडिटर ऐप में आपको वह सभी चीजे मिलते हैं जो एक फोटो एडिटिंग ऐप में होने चाहिए।

Mirror Lab

Photo Edit Karne Wala App

यह भी एक बहुत अच्छा फोटो एडिटिंग करने वाला ऐप है। इस ऐप की मदद से आप अपने फोटो का मिरर कर सकते हैं। इसमें आपको 50 से भी अधिक इफेक्ट मिलते हैं और साथ ही 3D इफेक्ट मिलते है। आप अपने फोटो में प्लेनेट इफेक्ट भी डाल सकते हैं। इस फोटो एडिट करने वाला ऐप की मदद से अपने फोटो का brightness, contrast, saturation, vignetting एडजस्ट कर सकते है।

Body Editor & Photo Editor

Photo Edit Karne Wala App

बॉडी एडिटर एक बहुत ही अच्छा फोटो एडिट करने वाला ऐप है। यह बॉडी शेप और फेस एडिटिंग के लिए सबसे अच्छा फोटो एडिटर ऐप है। बॉडी एडिटर टूल्स के साथ आप अपने बॉडी को जैसा चाहे वैसा आकार दे सकते हैं। यहां तक कि अपनी हाइट भी बढ़ा सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप अपने बॉडी पर सिक्स पैक भी दिखा सकते हैं, अपना हेयर स्टाइल चेंज कर सकते हैं और दाढ़ी का स्टाइल भी चेंज कर सकते हैं और भी बहुत कुछ।

Koloro

Photo Edit Karne Wala App

यह भी एक बहुत अच्छा फोटो एडिट करने का ऐप है। इसमें आपको 1000+ Lightroom presets और filters मिलते है। इसके अलावा इसमें आपको 20+ premiere editing टूल्स में है। इस फोटो एडिटिंग ऐप में आपको वह सब कुछ मिलता है जो एक फोटो एडिट करने वाला ऐप में होना चाहिए।

Texty

Photo Edit Karne Wala App

यदि आप फोटो पर नाम लिखने के लिए फोटो एडिटिंग ऐप की तलाश कर रहे हैं तो Texty आपके लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है। इस ऐप की मदद से आप अपने फोटो पर आसानी से टेक्स्ट लिख सकते हैं। इसमें आपको 700 से भी अधिक फोंट स्टाइल देखने को मिलती है।

iMarkup

Photo Edit Karne Wala App

iMarkup एक बहुत ही अच्छा फोटो एडिट करने वाला ऐप है। इस ऐप की मदद से आप अपने फोटो पर आसानी से नाम लिख सकते हैं। फोटो पर नाम लिखने के लिए यह विभिन्न प्रकार की फीचर प्रदान करता है जैसे कि crop, pixelated image, draw arrow, rect, circle और बहुत कुछ।

ऊपर लिस्टेड बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप में से आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार फोटो एडिटर एप चुन सकते हैं।

इसके अलावा, अगर मैंने इस लिस्ट में आपका पसंदीदा फोटो एडिट करने वाले ऐप लिस्टेड नही किया है, तो आप मुझे कमेंट के जरिये बता सकते है।

छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!

Filed Under: Apps Tagged With: Apps, Photo Edit Apps

About Aman Kumar Singh

AMAN SINGH एक Full-time ब्लॉगर है। इन्हे बेस्ट एंड्राइड ऐप और हाउ टो रिलेटेड कंटेंट यूजर के साथ शेयर करना पसंद है।

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Primary Sidebar

ब्लॉग पर हाल के पोस्ट

Top 17 Ghar Ka Naksha Banane Wala App 2023

Top 24 App Chupane Ka App Download 2023

Top 17 New Movie Dekhne Wala Apps 2023

टॉप 35 सबसे अच्छा फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप्स | Photo Khinchne Wala Camera

Top 35 Photo Ka Background Change Karne Wala Apps 2023

15 Carrom Board Paisa Kamane Wala 2023 – पैसे कमाने वाला कैरम बोर्ड

Paise Kamane Wala Ludo Apps 2023- लूडो गेम खेलो पैसा जीतो

Top 33 Photo Chupane Wala Apps 2023

Top 35 Photo Banane Wala Apps 2023

40 Photo Edit Karne Wala App – सबसे अच्छा फोटो एडिट करने वाला ऐप कौन सा है

© 2020–2023 · AndoHindi · All Rights Reserved

  • About
  • Privacy Policy
  • Sitemap