क्या आप अपने फ़ोन के लिए बेस्ट सेल्फी कैमरा एप्प की तलाश कर रहे है?
सेल्फी लेना आम बात हो गया है लेकिन कभी कभी सैकड़ों सेल्फी लेने के बाद भी वे सुंदर नहीं आती हैं, तो ऐसे में इस समस्या का हल ब्यूटी कैमरा एप्प द्वारा किया जा सकता है। आपकी फोटो को खूबसूरत बनाने के लिए ब्यूटी ऐप्स कई तरह के इफ़ेक्ट प्रदान करते हैं।
हालंकि प्ले स्टोर में कई बेस्ट ब्यूटी कैमरा डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध हैं। लेकिन आज इस आर्टिकल में, मैं आपको बेस्ट ब्यूटी बेस्ट सेल्फी कैमरा एप्प के बारे में बताऊंगा जो बहुत सारे effects और features के साथ आते हैं और आपकी इमेज को और अधिक सुंदर बनाते हैं।
इसे भी पढ़े:
- टॉप 35 फोटो खींचने वाला कैमरा ऐप
- Delete Photo Recovery Karne Ka Apps
- टॉप 17 स्टाइल में नाम लिखने वाला ऐप
- App Chupane Wala App Download
- Photo Edit Karne Wala App
- App Lock Karne Wala Apps
- 13 Best Photo Par Name Likhne Ka Apps
- 7 बेस्ट वीडियो प्लेयर ऐप्स डाउनलोड
- 8 बेस्ट मोबाइल का वायरस हटाने वाला एप्स डाउनलोड
बेस्ट ब्यूटी कैमरा एप्प डाउनलोड
आप अपने सेल्फी को और भी सुंदर बनाने के लिए बेस्ट ब्यूटी कैमरा एप्प डाउनलोड करके उसका उपयोग कर सकते हैं। यहां कुछ बेस्ट सेल्फी कैमरा एप्प की लिस्ट बनाई गयी हैं जिन्हें आप उपयोग कर सकते हैं।
YouCam Perfect – Best Selfie Camera & Photo Editor

YouCam Perfect एक बहुत ही अच्छा ब्यूटी कैमरा ऐप है। आप सैकड़ों नए टेम्प्लेट, इफ़ेक्ट और फ़िल्टर के साथ सेल्फी ले सकते है और अपनी फ़ोटो भी एडिट कर सकते हैं। यह ऐप आपकी सेल्फी को सुंदर बनाने के लिए Blemishes और झुर्रियों को हटाता है।
Snapchat

Snapchat एक बहुत ही पोपुलर ऐप है जो सेल्फी कैमरा के साथ चैटिंग फीचर भी प्रदान करता है। यह आपकी सेल्फी को सुंदर और Funny बनाने के लिए बहुत सारे इफ़ेक्ट और फिल्टर प्रदान करता है।
B612 -Free Selfie Camera, Photo Editor & Video App

B612 भी एक बहुत अच्छा और बेस्ट ब्यूटी कैमरा एप्प है। यह कई तरह के beauty effects प्रदान करता है। इस बेस्ट सेल्फी कैमरा ऐप को डाउनलोड करके, आप इसकी फीचर और इफ़ेक्ट का पता लगा सकते हैं।
Candy Camera – selfie, beauty camera, photo editor

सेल्फी फोटो क्लिक करने के लिए इस ब्यूटी कैमरा एप्प को डाउनलोड कर सकते है। यह भी एक अच्छा ब्यूटी कैमरा ऐप है। यह उपयोग करने में आसान है और कई तरह के प्रोफेसनल इफ़ेक्ट और टूल प्रदान करता है।
Retrica – The Original Filter Camera

Retrica एक और सबसे अच्छा और पॉपुलर ब्यूटी कैमरा ऐप है जो शॉट्स को सूंदर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के फिल्टर प्रदान करता है। यह कई प्रकार के फीचर जैसे aspect ratios, zoom blur effects आदि प्रदान करता है। इस ब्यूटी कैमरा ऐप को डाउनलोड करके इसकी फीचर और इफ़ेक्ट को स्वयं देख सकते है।
Perfect365: One-Tap Makeover

Perfect365 एक मेकअप ऐप है। इस एप का उपयोग करके एक क्लिक द्वारा आप अपनी फोटो को खूबसूरत बना सकते हैं। यह आपकी तस्वीर के लिए कई प्रकार के इफ़ेक्ट, फिल्टर प्रदान करता है जो एक बेस्ट ब्यूटी ऐप होना चाहिए।
Visage Lab – face retouch

यह आपके चेहरे से पिंपल्स और झुर्रियों को हटाता है, आंखों की रूपरेखा को सुंदर बनाता है और सेकंडों में दांतों को सफेद करता है।
Makeup Camera-Selfie Beauty Filter Photo Editor

Makeup Camera एक बहुत ही अच्छा ब्यूटी एडिटर ऐप है। इसमें बहुत सारे इफ़ेक्ट और फ़िल्टर मौजूद हैं। इसे इस्तेमाल करना आसान है।
Beauty Camera – Selfie Camera

Beauty Camera एक बहुत ही अच्छा सेल्फी कैमरा एप्प है जो आपकी फोटो को और अधिक सुंदर और आकर्षक बनाता है। जब आप एक अंधेरे कमरे में तस्वीरें लेते हैं, तो चेहरा सुंदर और साफ़ दिखता है।
सेल्फी लेने के बाद या किसी मौजूदा फोटो को आप ब्यूटी कैमरा की मदद से एक सेकंड में त्वचा को चिकना कर सकते है।
Pretty Makeup – Beauty Photo Editor Selfie Camera

Motion stickers और beauty effects के साथ सेल्फी लेने के लिए एकदम सही ब्यूटी कैमरा एप्प है। यह कई इफ़ेक्ट के साथ आता है। इस एप में आप अपने hairstyle को adjust और कलर कर सकते हैं जैसा आप चाहते हैं। इसमें वो सारे फीचर्स हैं जो एक ब्यूटी कैमरा एप्प में होने चाहिए।
Selfie Camera – Beauty Camera & Photo Editor

सेल्फी कैमरा एक ब्यूटी कैमरा ऐप है जो फोटो एडिटिंग टूल्स के साथ कई अन्य फीचर प्रदान करता है। इसकी ब्यूटी फिल्टर आपकी तस्वीरों को सुंदर और आकर्षक बनाते हैं।
Beauty Camera – Best Selfie Camera & Photo Editor

यह ब्यूटी कैमरा ऐप जो विशेष रूप से आपकी तस्वीरों को सुंदर बनाने के लिए बनाया गया है। इसकी फिल्टर शॉप मुफ्त में हजारों फिल्टर प्रदान करती है।
Selfie Camera, Beauty Camera & AR Stickers -papaya

यह ब्यूटी कैमरा एप्प आपकी फोटो को सुंदर बनाने के लिए एडिटिंग टूल्स, फिल्टर इफेक्ट्स और रियल-टाइम AR स्टिकर प्रदान करता है।
Camera360 – Snap&Edit A Better Selfie&Photo

Camera360 बहुत ही पुराना और बेस्ट सेल्फी कैमरा एप्प है। यह फ्री में एक बहुत ही अच्छा ब्यूटी कैमरा एप्प और फोटो एडिटर एप है। इसके फिल्टर और इफ़ेक्ट के साथ, आप परफेक्ट सेल्फी ले सकते हैं।
Bestie – Camera360 Beauty Cam

Bestie एक सेल्फी कैमरा ऐप है। यह सही शॉट पाने के लिए कई तरह के प्रभाव और फिल्टर प्रदान करता है।
ऊपर लिस्टेड एप के साथ, आप अपनी सेल्फी और फोटो को और अधिक सुंदर बना सकते हैं। बस आपको अपने जरूरत के हिसाब से ब्यूटी कैमरा एप्प डाउनलोड करना होगा।
अगर मैंने इस लिस्ट में आपका पसंदीदा ब्यूटी कैमरा ऐप लिस्ट नही किया है, तो आप मुझे बता सकते है। छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
Leave a Reply