यदि आप एक ही यूट्यूबर है और यूट्यूब के लिए सबसे अच्छा ऐप्स खोज रहा है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। आज इस आर्टिकल में मैं YouTuber के लिए सबसे जरूरी और उपयोगी ऐप्स के बारे में बताने वाला हूं।
अगर आप एक सक्सेसफुल YouTuber बनना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट में बताए गए एप्स को उपयोग करना चाहिए। यह एप्स आपके यूट्यूब चैनल को ग्रो करने में मदद करेंगे। आप इन एप्स का उपयोग करके अपनी यूट्यूब वीडियो बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से बना सकते हैं और युटुब थंबनेल भी बहुत ही सुंदर और आकर्षित बना सकते हैं।
तो चलिए YouTuber के लिए बेस्ट एप्स के बारे में जानते हैं…
YouTuber Ke Liye Best App, Jo har YouTuber ke Mobile me hone chahiye

KineMaster एक बहुत ही अच्छा वीडियो एडिटिंग एप है। यदि आप यूट्यूब वीडियो एडिटिंग के लिए एक अच्छा एप खोज रहे हैं तो आपको KineMaster एक बार उपयोग करके देखना चाहिए। यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है।
वीडियो बनाने के लिए इसमें आपको कई सारे फीचर मिल जाते हैं जिनका उपयोग करके आप इंस्टाग्राम रील के लिए वीडियो बना सकते हैं, यूट्यूब शॉट्स के लिए वीडियो बना सकते हैं और बड़ी यूट्यूब वीडियो भी बना सकता है।

PowerDirector भी एक बहुत ही अच्छा वीडियो एडिटिंग ऐप है। यह ऐप बिल्कुल KineMaster ऐप की तरह काम करता है। इस ऐप का उपयोग करके आप प्रोफेसनल की तरह वीडियो एडिट कर सकते है। यह एक सिंपल और आसान इंटरफ़ेस प्रदान करता है। आप cinematic style में वीडियो बना सकते हैं या दो या उससे अधिक क्लिप एक साथ जोड़ सकते हैं।

Pixabay एक बहुत ही अच्छा फोटो डाउनलोड करने वाला ऐप है। इसमें एक मिलियन से भी अधिक फ्री अच्छी क्वालिटी वाली इमेज उपलब्ध हैं जिनका उपयोग आप अपनी यूट्यूब वीडियो के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपको अपने यूट्यूब वीडियो के लिए illustrations, vector graphics और video clips भी फ्री में मिल जाएंगे। इसका इंटरफेस भी बहुत आसान और सिंपल है। प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छी रेटिंग मिली है और इसे 10 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया गया है।

Canva प्लेस्टोर पर मौजूद सबसे बेस्ट ग्राफिक डिजाइन ऐप हैं। इसका उपयोग करके आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिए बहुत ही सुंदर और आकर्षित थंबनेल बना सकते हैं, वीडियो क्लिप्स पर भी text डाल सकते हैं। इसके अलावा gif, png और ही बहुत सारे फोर्मट्स को भी एडिट कर सकते हैं।
Canva का उपयोग आप logo maker और poster maker, वीडियो एडिटर, इंस्टाग्राम हाइलाइट कवर, इंस्टाग्राम स्टोरी या पोस्ट इमेज को डिजाइन करने और फोटो पर नाम लिखने के लिए भी कर सकते है।

ADV Screen Recorder जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है यह आपके फोन स्क्रीन को रिकॉर्ड करता है। इसमें आपको स्क्रीन रिकॉर्ड के लिए 240p से लेकर 1080p तक रिज़ॉल्यूशन मिलता है। आप 1Mbps से 15Mbps तक की अलग-अलग बिट रेट और 24FPS से 60FPS तक फ्रेम रेट तक सेट कर सकते है। यह आपके स्क्रीन रिकॉर्डिंग विडियो पर कोई वॉटरमार्क नहीं जोड़ता है।
AZ Screen Recorder – Video Recorder, Livestream
AZ Screen Recorder भी एक बहुत ही अच्छा स्क्रीन रिकॉर्डर ऐप है जो आपकी मोबाइल की स्क्रीन को रिकॉर्डिंग करता है। आप अच्छी क्वालिटी में स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हैं: 1080p, 60FPS, 12Mbps, और इसमें आपको कई रिज़ॉल्यूशन, फ्रेम रेट और बिट रेट आप्शन मिलता हैं। यह स्क्रीन रिकॉर्डर आपकी इंटरनल ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट करता है लेकिन आपका फोन Android 10 होना चाहिए।

यदि आप मोबाइल से अपना यूट्यूब चैनल मैनेज करना चाहते हैं तो यूट्यूब क्रिएटर सबसे अच्छा ऐप है। यह यूट्यूब का ऑफिशियल ऐप है। इस ऐप का उपयोग करके आप अपने यूट्यूब चैनल का एनालिटिक देख सकते हैं। आप देख सकते हैं कि लास्ट 24 घंटे में आपके युटुब चैनल पर कितने व्यूज आए हैं, कितना वॉच टाइम हुआ है, किस वीडियो ने कितने से सब्सक्राइबर प्राप्त किए हैं और भी बहुत कुछ। आप यह भी पता कर सकते हैं कि आपकी वीडियो पर व्यूज कहां से आ रहे हैं और कौन सी वीडियो पर ज्यादा व्यूज जा रहे हैं।
इसके अलावा इस ऐप का उपयोग करके अपने यूट्यूब वीडियो का एसीओ कर सकते हैं जैसे कि टाइटल लिख सकते है, डिस्क्रिप्शन लिख सकते हैं और tag ऐड कर सकते हैं।

पिंटरेस्ट एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वेबसाइट है। इसमें यूजर द्वारा अलग-अलग कैटेगरी के फोटो और वीडियो शेयर किए जाते हैं। इस ऐप का उपयोग करके आप अपने यूट्यूब वीडियो का टॉपिक खोज सकते हैं। यदि आपको अपने यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए टॉपिक नहीं मिलती है या फिर टॉपिक खोजने में दिक्कत होती है, तो Pinterest आपके लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकता है। इसका उपयोग करके आप बहुत ही आसानी से अपने यूट्यूब वीडियो के लिए टॉपिक खोज सकते हैं।

Tubebuddy आपके यूट्यूब वीडियो का SEO करने में मदद करता है। किसी भी यूट्यूबर के लिए यह एक बहुत ही अच्छा ऐप है। आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिए कीवर्ड सर्च कर सकते हैं और अपनी वीडियो में पॉपुलर टैग उपयोग कर सकते हैं। Tubebuddy का उपयोग करने के लिए आप इसका ऐप या ब्राउजर एक्सटेंशन इनस्टॉल कर सकते हैं। यह आपके यूट्यूब वीडियो का SEO बहुत ही अच्छे से करता है। यह फ्री और प्रीमियम दोनों वर्जन में उपलब्ध है। फ्री वर्जन भी बहुत अच्छा काम करता है लेकिन प्रीमियम वर्जन के साथ आप और भी ढेरों सारे फीचर अनलॉक कर सकते हैं।

अगर आप यूट्यूब पर Voice Over करके वीडियो बनाते है तो Audio Lab एप्लीकेशन आपको जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। इस ऐप की मदद से आप अपने आवाज को एडिट कर सकते है। इस ऐप में आपको बहुत सारे फीचर मिलते है जो किसी भी प्रकार के Audio Editing Problem को ठीक कर सकता है। इस एप से आप अपने Audio को Edit, Mix, Noise Remove, Audio Convert और Audio Trim कर सकते है। इसके अलावा भी इस एप में आपको और भी ढेरों सारे फिचर्स मिलते है।

PicsArt मोबाइल के लिए सबसे बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप है। वर्तमान में, इस फोटो एडिटर ऐप को 1 बिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है। PicsArt आपको वह सब कुछ देता है जो आपको एक फोटो एडिटिंग एप में चाहिए। इस ऐप का उपयोग करके आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिए बहुत ही सुंदर और प्रोफेशनल थंबनेल बना सकते हैं। यह फ्री और प्रीमियम दोनों वर्जन में उपलब्ध है। यदि आप को यूट्यूब वीडियो थंबनेल बनाने के लिए अधिक फीचर चाहिए तो आप इसका प्रीमियम वर्जन ले सकते हैं।

यह भी एक Youtube SEO Tool है जिसकी मदद से आप Keywords Research कर सकते है। इसके अलावा भी इस ऐप में बहुत से Advance Features है जो आपके Youtube Channel को Grow करने मे आपकी मदद करता हैं। यह Free और Paid दोनों ही Version मे उपलब्ध है।
आशा है यह लिस्ट आपको YouTuber के लिए बेस्ट एप्स खोजने में मदद की। अगर मुझे कोई सबसे अच्छा YouTube के लिए बेस्ट एप्स छूट गया है, तो मुझे कमेंट बॉक्स में बताएं!
छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूले।
इसे भी पढ़ें:
Leave a Reply