Photo Download Karne Wala Apps 2024

क्या आप Photo Download करने वाला Apps खोज रहे है, तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है। आज इस पोस्ट में मैंने कुछ सबसे अच्छा फ्री फोटो डाउनलोड करने वाला ऐप्स की एक लिस्ट बनाया है। इन एप्स को आप अपने फोन में इंस्टॉल करके किसी भी तरह का फोटो बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है। 

इसे भी पढ़ें: शंकर भगवान के फोटो डाउनलोड करना है, ये रहे ऐप्स 

Photo Download Karne Wala Apps

वैसे तो गूगल प्लेस्टोर में बहुत सारे फोटो डाउनलोड करने वाला ऐप्स मौजूद है। यहां नीचे मैने सबसे बेस्ट Photo Download करने वाला Apps के बारे में बताया है और सबसे अच्छी बात यह है कि आप इन ऐप्स का उपयोग करके फ्री में फोटो डाउनलोड कर सकते है।

तो चलिए फ्री फोटो डाउनलोड करने वाला ऐप्स की लिस्ट को देखते है…

Pixabay

Photo Download Karne Wala Apps

Pixabay एक बहुत ही अच्छा फोटो डाउनलोड करने वाला ऐप है। इसमें एक मिलियन से अधिक फ्री अच्छी क्वालिटी वाली इमेज हैं जिनका आप कही भी उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपको illustrations, vector graphics और video clips भी फ्री में मिलती है। इसका इंटरफेस भी बहुत आसान और सिंपल है। प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छी रेटिंग मिली है और इसे 10 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया गया है।

Pexels

Photo Download Karne Wala Apps

Pexels भी एक बहुत अच्छा फोटो डाउनलोड करने वाला ऐप है। इस ऐप में भी आपको फोटो फ्री में डाउनलोड करने को मिल जायेंगे और आप उन फोटो को कही भी उपयोग कर सकते है। यह ऐप भी Pixabay की तरह है। ऐप का इंटरफेस बहुत ही आसान और सिंपल है। प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छी रेटिंग मिली है और इसे 10 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया गया है।

Shutterstock

Photo Download Karne Wala Apps

Shutterstock भी एक बहुत अच्छा इमेज डाउनलोड करने वाला ऐप है। आप 310 मिलियन से अधिक अच्छी क्वालिटी  वाले स्टॉक फ़ोटो, इमेज, वैक्टर और वीडियो ब्राउज़ कर सकते हैं। लेकिन इस ऐप से फोटो डाउनलोड करने के लिए पैसे देने होंगे। यह फ्री नही है। इसमें आप हर तरह की फोटो डाउनलोड कर सकते है जो Pixabay और Pexels में नही है। प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छी रेटिंग मिली है और इसे 10 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया गया है।

500px

Photo Download Karne Wala Apps

500px भी एक बहुत अच्छा फोटो डाउनलोड करने वाला ऐप है। इसमें आपको लगभग सभी तरह की फोटो देखने को मिल जायेंगी। प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छी रेटिंग मिली है और इसे 10 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया गया है।

Pinterest

Photo Download Karne Wala Apps

Pinterest एक बहुत ही पुराना और पॉपुलर Photo Sharing App है। इसपर आपको travel adventure, home design concepts, fashion & fitness tips, recipes आदि से जुड़ी फोटो मिल जायेंगे। लेकिन इन फोटो को आप कमर्शियल उपयोग नहीं कर सकते है। अगर करते है, तो आको कॉपीराइट इश्यू का समाना करना पड़ सकता है। प्लेस्टोर पर ऐप को अच्छी रेटिंग मिली है और इसे 50 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है।

Google

Google एक बहुत बड़ी सर्च इंजन कंपनी है और दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला सर्च इंजन भी है। कुछ भी सर्च करने के लिए लोग लोग गूगल का उपयोग करते है। ऐसे में आप भी इमेज डाउनलोड करने के लिए इसका उपयोग कर सकते है। लेकिन जो इमेज आप डाउनलोड करेंगे वो सभी कॉपीराइट होगी। उनका उपयोग आपका कमर्शियल उपयोग में नहीं कर सकते है।

इस पोस्ट में मैंने आपको सबसे अच्छा फोटो डाउनलोड करने वाला ऐप्स के बारे में बताया। फ्री में Photo Download Apps में Pixabay सबसे बेस्ट ऐप है। अगर मुझसे कोई बेहतरीन फोटो डाउनलोड करने वाला ऐप्स छूट गया है, तो मुझे कमेंट बॉक्स में बताएं। छोटा सा निवेदन अगर यह लिस्ट आपके लिए मददगार साबित हुई, तो इसे शेयर करना ना भूलें।


इसे भी पढ़ें:

Aman Kumar Singh

AMAN SINGH एक Full-time ब्लॉगर है। इन्हे बेस्ट एंड्राइड ऐप और हाउ टो रिलेटेड कंटेंट यूजर के साथ शेयर करना पसंद है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.