क्या आप गेम डाउनलोड करने वाला ऐप खोज रहे है, तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर है। आज इस पोस्ट में मैंने कुछ सबसे अच्छा Game Download करने वाला Apps के बारे में बताया है। इन एप्स को आप अपने फोन में इंस्टॉल करके बहुत ही आसानी से कोई भी गेम डाउनलोड कर सकते हैं।
कंटेंट की टॉपिक
Game Download Karne wala apps download
हालंकि बहुत सारे Game download करने वाला apps और Game load करने वाले websites उपलब्ध है लेकिन वे सभी अच्छे नहीं है। इसलिए आज मैं इस पोस्ट में आपको सब अच्छे गेम डाउनलोड करने वाले ऐप्स के बारे में बताने वाला हूं जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने पसंद के किस भी game को download कर पाएंगे।
तो चलिए उन सबसे अच्छा Free में Game Download करने वाला Apps के बारे में जानते हैं…
Google Play Store
एंड्रॉयड फोन में Google Play Store पहले से इंस्टॉल रहता है। इसमें आप सभी तरह के गेम डाउनलोड कर सकते है। इसमें आप गेम के अलावा हर तरह के apps को भी डाउनलोड कर सकते है, Books डाउनलोड कर सकते है।
इसका उपयोग करना बहुत आसान है लेकिन इसे उपयोग करने से पहले आपको इसे अपनी जीमेल अकाउंट से लॉगिन करना होगा। फिर आप कोई भी गेम और ऐप डाउनलोड कर पाएंगे।
Apk Pure
Apk Pure भी एक बहुत अच्छा गेम डाउनलोड करने वाला ऐप है। इस ऐप में आप लगभग सभी तरह के गेम डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप की मदद से आप अपनी जरूरत के एप्स डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप में आप अपनी पसंद के थीम सेट कर सकते हैं और नाइट मॉड भी एक्टिवेट कर सकते हैं। इस ऐप में आप Tech से जुड़ी News भी पढ़ सकते है और वीडियो देख सकते है।
9Apps
9Apps एक बहुत ही पुराना और पॉपुलर ऐप और गेम डाउनलोड करने वाला ऐप है। इस ऐप में आप सभी तरह की कैटेगरी वाला गेम डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें आप सभी तरह के ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप में आपको बिल्कुल नए नए गेम भी डाउनलोड करने को मिल जाएंगे।
Aptoide
Aptoide भी एक बहुत अच्छा गेम डाउनलोड करने वाला ऐप है। इस ऐप में आप कोई भी गेम फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। आप Action games, Adventure games , Board games, Card games, Educational Games, Racing games और Sports games जैसे categories के games डाउनलोड कर पाएंगे। साथ ही इस ऐप की मदद से आप अपने जरूरत के कोई भी ऐप अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।
HappyMod
HappyMod भी एक बहुत अच्छा गेम डाउनलोड करने वाला ऐप है। इस ऐप की मदद से आप किसी भी गेम या ऐप का Mod वर्शन डाउनलोड कर सकते हैं। जब आप Mod ऐप या गेम डाउनलोड करते है, तो उसमे सभी फीचर अनलॉक रहती है और सबकुछ अनलिमिटेड मिलता है।
प्ले स्टोर पर कई ऐसे ऐप है जिन्हे खरीदने की जरूरत पड़ती है या फीचर अनलॉक करने के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत पड़ती है लेकिन आप HappyMod ऐप का उपयोग करके उन ऐप को फ्री में उपयोग कर सकते है।
Apk Mirror
Apk Mirror भी एक बहुत अच्छा गेम और ऐप डाउनलोड करने वाला ऐप है। इस ऐप में भी आप लगभग सभी तरह के गेम और ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें आप पुराने और नए सभी तरह के गेम डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें आपको गेम की कैटेगरी भी मिल जाएगी जिससे गेम डाउनलोड करना आपके लिए और भी आसान हो जाएगा।
Uptodown
Uptodown एक बहुत ही पॉपुलर गेम डाउनलोड करने के लिए ऐप है। यहां आपको हर तरह के Android Apps और Games download करने के लिए मिल जाएंगे। इस ऐप में आप वो गेम भी डाउनलोड कर सकते हैं जो प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा आप ऐप को बिना इंस्टॉल किए इसकी वेबसाइट पर भी जाकर आप अपने फोन में गेम डाउनलोड कर सकते हैं।
Mob.org
Mob.org भी बहुत पुराना और पॉपुलर गेम डाउनलोड करने वाला वेबसाइट है। इस ऐप में आप लगभग सभी तरह के गेम डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आपको इस ऐप में ऐप भी डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा। इसका इंटरफेस बहुत ही आसान है और आपको सारी Categories के games डाउनलोड करने को मिल जाएंगे जिन्हें आप बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
आज इस पोस्ट में मैंने आपको सबसे अच्छा गेम डाउनलोड करने वाला ऐप्स के बारे में बताया। अगर मुझसे कोई बेहतरीन गेम डाउनलोड करने वाला ऐप्स छूट गया है, तो मुझे कमेंट बॉक्स में बताएं। छोटा सा निवेदन अगर यह लिस्ट आपके लिए मददगार साबित हुई, तो इसे शेयर करना ना भूलें।
- खाना आर्डर करने वाले ऐप डाउनलोड करें
- 13 Best Photo Par Name Likhne Ka Apps
- Gadi Ke Number Se Malik Ka Pata Kare – इन एप्स की मदद से
- App Lock Karne Wala Apps
- Phone Saaf Karne Wala App
- Birthday Video Status बनाने वाला Apps
- Photo Se Video Banane Wala App
- बेस्ट विडियो एडिटर ऐप डाउनलोड करे
- Call Recording Karne Wala App
- Delete Photo Recover Karne Wala App
- App Chupane Ka App Download
- सबसे बेस्ट कैमरा एप्प फोटो खींचने के लिए
- Video Se MP3 Banane Wala App
- ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का ऐप