Gmail Par Search History Kaise Delete Kare: क्या आप अपना जीमेल सर्च हिस्ट्री डिलीट करना चाहते है और इसके लिए इंटरनेट पर आर्टिकल की तलाश कर रहे हैं Gmail पर Search History कैसे Delete करे, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Gmail History Kaise Delete Kare, आप अपना जीमेल सर्च हिस्ट्री बहुत ही आसानी से डिलीट कर सकते है। यहां मैं आपको बताने वाला हूं मोबाइल में जीमेल हिस्ट्री कैसे डिलीट करें।
तो चलिए शुरू करते हैं…
मोबाइल में Gmail Par Search History Kaise Delete Kare
सबसे पहले अपने फोन में जीमेल ऐप को ओपन करें और मेनू पर क्लिक करें।

पेज को नीचे स्क्रॉल करके Settings पर क्लिक करें।

अगले पेज में General Settings पर क्लिक करें।

इसके बाद थ्री डॉट्स पर क्लिक करके Clear search history पर क्लिक करें।

अब आपके सामने एक पॉप आएगा जिसमे आपको बस Clear पर क्लिक करना है।

बस इतना करने के बाद आपका जीमेल हिस्ट्री डिलीट हो जाएगा।
कंप्यूटर में Gmail History Kaise Delete Kare
अपने कंप्यूटर में पसंदीदा ब्राउज़र ओपन करें और दिए गए लिंक पर क्लिक करें: https://google.com/history
और फिर Filter by Product ऑप्शन पर क्लिक करें।

यहां आपको गूगल के सभी प्रोडक्ट दिखाई देंगे, आप अपना जीमेल हिस्ट्री डिलीट करना चाहते है। इसलिए Gmail बॉक्स को चेक करें फिर Apply पर क्लिक करें।

अब आपको अपना Gmail activity दिखाई देगा और Date के अनुसार Gmail search history भी। अपना जीमेल सर्च हिस्ट्री एक साथ डिलीट करने के लिए, प्रत्येक Date के दाईं ओर दिखाई देने वाले ‘X’ आइकन पर क्लिक करें।

इस तरह बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से अपना जीमेल हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं।
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया Gmail History Kaise Delete Kare, छोटा सा निवेदन अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो तो इसे शेयर करना ना भूले।
इसे भी पढ़ें:
- WhatsApp Par Delete Message Wapas Kaise Laye
- Photo Se Facebook ID Kaise Pata Kare
- App Backup Kaise Kare – एप बैकअप कैसे करें
- Facebook Account Delete Kaise Kare
- Facebook Ka Password Kaise Change Kare
- Photo Se Instagram ID Kaise Nikale
- Apne Naam Ka Happy Birthday Song Kaise Banaye
- Facebook Se Mobile Number Kaise Nikale
- Apne Naam Ka DJ Song Banane Wala Apps
- Paytm Se Electricity Bill Kaise Bhare
- Stylish Name Likhne Wala Apps
- Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare
- Photo Edit Karne Wala App
- Photo Khinchne Wala Camera Apps
Leave a Reply