Delete Photo Wapas Kaise Laye: क्या आपके फ़ोन गैलरी से फोटो डिलीट हो गयी है और आप अपने डिलीट फोटो को फिर से पाने के लिए delete photo wapas laane wala apps की तलाश कर रहे है। जब किसी का भी कोई सबसे अच्छा फोटो डिलीट हो जाता हैं, तो बहुत बुरा लगता है और अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है, तो चिंता न करें… उन डिलीट फोटो को वापस लाने वाला ऐप भी प्ले स्टोर में उपलब्ध है।
इस आर्टिकल में मैंने बताया है delete photo wapas kaise laye और साथ ही कुछ बेहतरीन डिलीट फोटो वापस लाने का ऐप्स लिस्टेड किया है, जिसका उपयोग करके आप अपने डिलीट फोटो रिकवरी कर सकते है।
कंटेंट की टॉपिक
Delete Photo Wapas Kaise Laye – डिलीट फोटो वापस कैसे लाये
अगर आपकी कोई जरूरी फोटो डिलीट हो गई हैं, तो आप उन्हें फिर से वापस ला सकते हैं। डिलीट फ़ोटो को रिकवर करना एक बहुत ही आसान प्रोसेस है। बस, आपको अपने फोन में फोटो रिकवरी ऐप डाउनलोड करना होगा।
गैलरी से डिलीट फोटो वापस लाने का कई ऐप्स उपलब्ध हैं। यहां मैं आपको कुछ बेहतरीन फोटो रिकवरी ऐप्स के बारे में बताने जा रहा हूं। ये ऐप्स बहुत प्रभावी ढंग से काम करते हैं। तो चलिए शुरू करते है और जानते है delete photo wapas kaise laye…
DiskDigger Photo Recovery
डिस्कडिगर आपके मेमोरी कार्ड या इंटरनल मेमोरी से डिलीट फ़ोटो को रिकवर करता है। यदि आपने गलती से कोई फोटो डिलीट कर दिया है, या अपने मेमोरी कार्ड को फॉर्मेट कर दिया है, तो डिस्कडिगर आपके डिलीट हुए फोटो को फिर से रिस्टोर करने में मदद करता है।
अपने फोन में डिस्कडिगर फोटो रिकवरी ऐप इंस्टॉल करने के बाद, स्टार्ट बेसिक फोटो स्कैन आप्शन पर क्लिक करें। अब यह आपकी डिलीट हुई फोटो को स्कैन करेगा। स्कैन पूरा होने के बाद, आप रिकवर पर क्लिक करके अपनी डिलीट फोटो वापस पा सकते हैं।
DigDeep Image Recovery
यह एक बहुत ही अच्छा डिलीट फोटो रिकवर करने वाला ऐप है जो डिलीट फोटो को रिकवर करने के लिए आपके फ़ोन मेमोरी और एसडी कार्ड स्कैन करता है और उन्हें रिस्टोर करता है।
बस ऐप ओपन करें। यह आपके डिलीट फोटो रिकवर करने के लिए सभी फ़ाइलों और फ़ोल्डरों को स्कैन करेगा। स्कैन समाप्त होने के बाद, डिलीट फोटो को फ़ोल्डर के साथ दिखायेगा। वह फोटो चुनें जिसे आप वापस लाना चाहते हैं और रिस्टोर पर क्लिक करें।
Deleted Photo Recovery
Deleted Photo Recovery ऐप आपके फोन स्टोरेज और मेमोरी कार्ड से डिलीट फोटो को रिकवर करता है और उन्हें आपकी गैलरी में रिस्टोर करता है।
अगर आपने गलती से अपने सभी फोटो को डिलीट कर दिया है और उन्हें रिकवर करने के लिए कई एप्लिकेशन को आजमाया है लेकिन अच्छे नतीजे नहीं मिले हैं, तो आप इस ऐप को आजमा सकते हैं। यह डिलीट फोटो वापस लाने के लिए सभी फ़ोन फोल्डर को स्कैन करता है और उन्हें लिस्टेड करता है और उन्हें आपके फ़ोन स्टोरेज में रिकवर करने में मदद करता है।
बस ऐप ओपन करें, यह डिलीट की तलाश में आपका फोन स्कैन करना शुरू कर देगा। स्कैन पूरा होने के बाद, डिलीट फोटो स्क्रीन पर दिखाई देंगी। उस फ़ोटो को सेलेक्ट करें जिसे आप रिस्टोर करना चाहते हैं, रिस्टोर पर क्लिक करें।
उपर बताये गए 3 फोटो रिकवरी ऐप का उपयोग करके आप अपना डिलीट फोटो रिकवर कर सकते है। अगर फिर भी आपके फोटो रिकवर नहीं हो रहे है, तो निचे और भी डिलीट फोटो रिकवर ऐप दिए गए आप उनका उपयोग कर सकते है।
डिलीट फोटो वापस लाने वाला ऐप्स
Restore Image (Super Easy)
आप गलती से अपने एंड्राइड फ़ोन से डिलीट फ़ोटो रिस्टोर कर सकते हैं। यह रूटेड और नॉर्मल दोनों डिवाइस पर काम करता है। यह आपको उन फ़ोल्डरों को मैन्युअल रूप से चुनने की अनुमति देता है जहां से आप इमेज को रिकवर करना चाहते हैं।
Photo Recovery
फोटो रिकवरी ऐप आपके एंड्रॉइड डिवाइस पर सभी डिलीट या छिपी हुई फोटो को रिस्टोर करता है। यह आपके फ़ोन को स्कैन करता है और डिलीट फ़ोटो को रिकवर करता है। बस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करें और अपने डिलीट फोटो को रिकवर करें।
View deleted messages & photo recovery
View deleted messages & photo recovery ऐप व्हाट्सएप के लिए है। यह ऐप गलती से डिलीट हुई फोटो और चैट को रिकवर करता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन को रूट करने की जरूरत नहीं है। यह आपकी फ़ोन और अधिक सिक्योर करने लिए ऐप लॉक भी देता है जिसे आप सेटिंग में जाकर इनेबल कर सकते हैं।
Deleted Photo Recovery Workshop
Deleted Photo Recovery Workshop भी अच्छे फोटो रिकवरी ऐप्स में से एक है। यह डिलीट फोटो और वीडियो को स्कैन करता है और उन डिलीट फोटो को रिकवर करता है।
Dumpster recycle: recover & restore deleted photos
Dumpster recycle आपके फ़ोन को स्कैन करता है और आपके वीडियो और फोटो रिकवर और रिस्टोर करता है। यह आपके डिलीट फ़ोटो और वीडियो को वापस लाने का फ़ास्ट और आसान तरीका प्रदान करता है।
Photo Recovery – Restore Image
Photo Recovery app भी एंड्रॉइड के लिए एक अच्छा डिलीट फोटो वापस लाने का ऐप है। फोटो रिकवरी आपके फोन स्टोरेज और एसडी कार्ड स्टोरेज को स्कैन करता है और उन्हें रिस्टोर करता है। यह फोटो रिकवरी ऐप डिलीट फ़ाइलों को जल्दी से ढूंढता है और रिस्टोर करता है।
Deleted Photo Recovery – Restore Deleted Photos
आप सभी डिलीट फोटो रिकवर करने के लिए Deleted Photo Recovery app को भी अजमा सकते हैं। यदि आपका कोई फोटो डिलीट हो गया है जो बहुत महत्वपूर्ण है, तो आप इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं। केवल एक क्लिक के साथ, आपके द्वारा चुनी गई सभी डिलीट फ़ोटो आपके फ़ोन स्टोरेज में रिस्टोर हो जाएंगी।
EaseUS MobiSaver – Recover Video, Photo & Contacts
EaseUS MobiSaver आपके डिलीट हुए फोटो, पिक्चर, इमेज, वीडियो, कॉन्टैक्ट्स, व्हाट्सएप मैसेज और चैट को रिकवर करता है। डिलीट फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट्स के लिए आपके डिवाइस को स्कैन करने के लिए ऐप बहुत तेज़ (कुछ मिनटों में) है।
Picture Recovery – photo restore app
Picture Recovery एक फोटो रिकवरी ऐप है जो आपको डिलीट फोटो को रिस्टोर करने की सुविधा देता है। यह आपकी internal और external मेमोरी को स्कैन करता है और डिलीट फोटो को रिकवर करता है।
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बतया Delete Photo Wapas Kaise Laye, यदि आपने गलती से अपनी कोई महत्वपूर्ण फोटो डिलीट कर दिया हैं, तो उपर लिस्टेड डिलीट फोटो वापस लाने का ऐप्स का उपयोग करके उन्हें फिर से रिस्टोर कर सकते हैं। आपको बस अपने फोन में लिस्ट से एक फोटो रिकवरी ऐप इंस्टॉल करना होगा।
आशा करता हु इस पोस्ट को पढने के बाद आप अछे से समझ गए होंगे डिलीट हुए फोटो गैलरी में कैसे लाएं। छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
इसे भी पढ़ें:
- Facebook Se Mobile Number Kaise Nikale
- 13 Best Photo Par Name Likhne Ka Apps
- App Lock Karne Wala Apps
- Hindi Se English Me Translate Kaise Kare
- Instagram ID Ka Password Kaise Reset Kare
- Call Recording Karne Wala App
- 15 बेस्ट ब्यूटी कैमरा एप्प डाउनलोड
- 7 बेस्ट वीडियो प्लेयर ऐप्स डाउनलोड
- Delete Photo Recover Karne Wala App
- App Chupane Ka App Download
- Instagram Par Swipe Reply Kaise Kare
- Photo Edit Karne Wala App