Photo Banane Wala Apps:- क्या आप सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला एप्स खोज रहे है? इन फोटो बनाने वाला एप्स का उपयोग करके आप अपनी फोटो को और भी बेहतर बना सकते है, उनपर इफेक्ट और फ़िल्टर लगा सकते है, फोटो पर कुछ भी लिख सकते है, फ्रेम जोड़ सकते है।
लेकिन प्लेस्टोर पर बहुत सारे फोटो बनाने वाला एप्स मौजूद है जिससे पता लगाना मुश्किल हो जाता है सबसे बढ़िया फोटो बनाने वाला ऐप कौन सा है। आज इस आर्टिकल में मैंने कुछ सबसे अच्छा फोटो बनाने वाला एप्स (Photo Banane Wala Apps) लिस्टेड किया है।
आपको इन ऐप लिस्ट को भी पढना चाहिए:
- स्टाइल में नाम लिखने वाला ऐप
- Top 40 Photo Edit Karne Wala Apps
- Delete Photo Wapas Laane Wala Apps
- App Chupane Ka App Download
- Top 35 Photo Khinchne Wala Camera Apps
- फोटो पर गाना सेट करने वाला ऐप्स डाउनलोड
- Photo Par Name Likhne Wala App
- बेस्ट ब्यूटी कैमरा ऐप डाउनलोड
30+ Photo Banane Wala Apps – टॉप फोटो बनाने वाला एप्स डाउनलोड करें
यहाँ निचे मैंने कुछ सबसे बेहतरीन फोटो बनाने वाला एप्स को लिस्ट किया है जिनका उपयोग करके आप अपने फोटो को एडिट करके बहुत सुंदर बना सकते है…
PicsArt Photo Editor

PicsArt मोबाइल से फोटो बनाने वाला सबसे बढ़िया ऐप है। वर्तमान में, इस फोटो एडिटर ऐप को 1 बिलियन से भी अधिक डाउनलोड किया जा चूका है। यह आपको वह सब कुछ देता है जो आपको एक फोटो बनाने वाला ऐप में चाहिए।
Prisma Photo Editor

Prisma भी बहुत अच्छा फोटो बनाने और फोटो एडिट करने वाला ऐप है। यह आपकी इमेज को Paintings में बदलने के लिए बेहतरीन फोटो इफ़ेक्ट देता है। इसके आर्ट फिल्टर्स का उपयोग करके आप अपनी फोटो को Picasso, Munch, या Salvador Dali जैसा बना सकते हैं।
Adobe Photoshop Express: Photo Editor Collage Maker

फोटो बनाने के लिए यह भी एक बहुत अच्छा ऐप है। यह फोटो एडिट करने के लिए बहुत सारी फीचर प्रदान करता है। आप अपनी फोटो को ब्लर कर सकते हैं उसमे बॉर्डर, फिल्टर और बहुत कुछ लगा सकते हैं।
PhotoFunia

PhotoFunia आपकी फोटो को कुछ अलग और बेहतरीन फोटो एडिट फीचर प्रदान करता है। आप कुछ सेकंड में अपनी फोटो का collage बना सकते है। बस आपको एक डिज़ाइन सेलेक्ट करना है फिर फोटो अपलोड करना है और यह ऑटोमेटिकली सुंदर फोटो बना देगा।
VSCO: Photo & Video Editor

VSCO एक फोटो और वीडियो एडिटर ऐप है। यह आपकी इमेज के अनुसार बहुत सारे प्रीसेट देता हैं। इसमें 200 से अधिक प्रीसेट उपलब्ध हैं। इसके अलावा आप अपनी फोटो के लिए एक्सपोज़र, कॉन्ट्रास्ट, क्रॉपिंग, शार्पनिंग, सैचुरेशन, हाइलाइट्स, शैडो, स्किन टोन, ग्रेन और फेड आदि की फीचर उपयोग कर सकते है।
Vintage Camera

Vintage भी फोटो बनाने के लिए बहुत अच्छा ऐप है। इसमें आपको बहुत सारे फिल्टर मिलते हैं जो आपकी तस्वीरों को सुंदर और आकर्षक बनाते हैं। आप प्रत्येक फ़िल्टर के लिए opacity, transparency आदि को कस्टमाइज कर सकते हैं।
Picture Editor

फोटो पर लिखने के लिए यह बहुत अच्छा ऐप है। फोटो पर लिखने के लिए यह stylish text, 3d text, shapes, stickers आदि प्रदान करता हैं। फोटो पर नाम लिखना हो, या फोटो पर शायरी या फिर कविता यह एप बहुत ही अच्छा है।
Texty

इस एप की मदद से आप अपने फोटो पर सुंदर और स्टाइलिश नाम और शायरी लिख सकते हैं। इसमें 750+ फोंट्स मौजूद है। फोटो पर नाम लिखने के लिए यह सबसे अच्छी और आसान ऐप में से एक है।

फोटो पर कुछ भी लिखने के लिए सबसे पॉपुलर ऐप है। आप विभिन्न फोंट स्टाइल के साथ अपनी फोटो पर नाम, शायरी और कविता लिख सकते है।

Canva प्लेस्टोर पर मौजूद सबसे बेस्ट Photo editing app हैं। इसकी मदद से आप किसी भी तरह की फोटो बना सकते हैं। इसके अलावा gif, png और ही बहुत सारे फोर्मट्स को भी एडिट कर सकते हैं।

Perfect365 एक मेकअप ऐप है। इस एप का उपयोग करके एक क्लिक द्वारा आप अपनी फोटो को खूबसूरत बना सकते हैं। यह आपकी तस्वीर के लिए कई प्रकार के इफ़ेक्ट, फिल्टर प्रदान करता है।
Adobe Lightroom – Photo Editor & Pro Camera

यह एक बहुत ही अच्छा फोटो एडिट करने वाला ऐप है। यह ऐप Adobe कंपनी द्वारा बनाया गया है। इसके अलावा इसमें आपको फोटो खींचने का ऑप्शन भी मिलता है। इसमें आप अपनी फोटो का स्लाइडर बना सकते है। फोटो पर फिल्टर, कलर और भी बहुत सारे प्रीसेट अप्लाई कर सकते है।
Snapseed

यह फोटो बनाने वाला ऐप गूगल द्वारा बनाया गया है। इस ऐप का उपयोग करके आप अपनी फोटो को एडिट कर सकते है। इसमें आपको फोटो एडिट करने के लिए बहुत सारे फिल्टर मिलते है। इसमें और भी बहुत सारे फीचर मौजूद है जो एक फोटो बनाने वाला ऐप में होना चाहिए।
LightX Photo Editor & Photo Effects

LightX भी एक और बहुत ही अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप है। इस ऐप का उपयोग करके आप अपने फोटो पर फ्रेम लगा सकते है। इसके अलावा आप अपने फोटो पर स्टिकर लगा सकते है और अपने फोटो को ब्लर भी कर सकते है। इसमें आपको बहुत सारे फोटो एडिटिंग फीचर मिलते है।
PicSay Pro – Photo Editor

PicSay Pro एक बहुत ही अच्छा मोबाइल से फोटो बनाने वाला ऐप है। इस ऐप में आपको बहुत सारे इफेक्ट, स्टाइल और स्टिकर मिलते है। यह ऐप फ्री और प्रीमियम दोनो वर्शन में उपलब्ध है। फोटो बनाने के लिए इसका फ्री वर्शन ऐप भी बहुत अच्छा है।
Fotor Photo Editor

Fotor ऐप का उपयोग करके आप अपने फोटो को बहुत ही सुंदर बना सकते है। यह ऐप बहुत ही अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप है। इस ऐप में आपको फोटो को सजाने के लिए बहुत सारे टूल, फिल्टर और इफेक्ट मिलते है।
PhotoDirector Photo Editor

PhotoDirector भी एक और बहुत ही अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप है। इस ऐप में आपको बहुत सारे टूल, इफेक्ट, स्टाइल, टेम्पलेट और फीचर मिलते है जिनका उपयोग करके आप अपने फोटो को बहुत ही सुंदर तरीके से सजा सकते है।
AirBrush: Easy Photo Editor
AirBrush ऐप का उपयोग करके आप अपने फोटो को बहुत ही सुंदर बना सकते है। इसमें आपको बहुत सारे फोटो एडिटिंग टूल, इफेक्ट, फिल्टर और फीचर मिलते है। यह एक बहुत ही अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप है।
Toolwiz Photos – Pro Editor

Toolwiz फोटो बनाने वाला ऐप में फोटो को एडिट करने के लिए 200 से भी अधिक टूल मिलते है। यह ऐप पूरी तरह से फ्री है और फ्री में सभी प्रकार की फोटो एडिटिंग टूल और फीचर उपयोग करने की अनुमति देता है।
YouCam Perfect

YouCam Perfect एक बहुत ही ब्यूटी कैमरा और सेल्फी फोटो एडिटिंग ऐप है। आप सैकड़ों नए टेम्पलेट, Effects और फ़िल्टर के साथ सेल्फी ले सकते है और फोटो एडिटिंग कर सकते हैं।
Pixlr – Free Photo Editor

यह भी एक बहुत अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप है। इस ऐप में वो सभी फीचर मौजूद है जो एक फोटो बनाने वाले ऐप में होना चाहिए। इस ऐप का उपयोग करके आप अपने फोटो को बहुत ही सुंदर बना सकते है।
Photo Lab Picture Editor

Photo Lab का उपयोग करके आप अपने फोटो को बहुत ही सुंदर बना सकते हैं। इस ऐप में आपको 900 से भी अधिक इफेक्ट मिलते हैं। इसके अलावा आप अपने फोटो पर फ्रेम लगा सकते हैं। यह अपने प्रत्येक अपडेट में नया-नया इफेक्ट और फ्रेम जोड़ता रहता है।
Photo Editor – Polish

Polish ऐप का उपयोग करके आप अपने फोटो को बहुत ही सुंदर और स्टाइलिश बना सकते है। इसमें आपको फोटो एडिटिंग के सभी फीचर मिलते है। इस ऐप का उपयोग करके आप अपनी फोटो पर फिल्टर स्टिकर इमोजी एड कर सकते है।
Canva

Canva एक ग्राफिक डिजाइन ऐप है। साथ ही आप इसमें अपनी फोटो एडिट भी कर सकते है। किसी भी तरह के फोटो बनाने के लिए इसमें आपको बहुत सारे टेंप्लेट, फिल्टर और इफेक्ट आदि मिलते हैं। इसके अलावा इस ऐप की मदद से आप अपना वीडियो भी एडिट कर सकते हैं। आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए लोगो बना सकते हैं।
Photo Editor

यह भी एक बहुत ही अच्छा और पावरफुल फोटो बनाने वाला ऐप है। इसमें आप अपने फोटो का exposure, brightness, contrast, saturation, इफेक्ट, फिल्टर, और इमोजी सेट कर सकते है और फोटो पर अपना नाम भी लिख सकते हैं।
NeonArt Photo Editor

NeonArt ऐप का उपयोग करके आप अपने फोटो को बहुत ही सुंदर बना सकते है। इसमें फोटो को एडिट करने और उसे सुंदर और स्टाइलिश बनाने के लिए दर्जनों neon effects और neon spirals मिलते है। इस का उपयोग करके आप अपने फोटो पर स्टिकर जोड़ सकते है और स्टाइलिश टेक्स्ट लिख सकते हैं।
Collage Maker

Collage Maker का उपयोग करके आप अपने फोटो का collage बना सकते है। फोटो का कॉलेज करने के लिए यह एक बहुत ही अच्छा ऐप है। इस ऐप में आपको अपनी फोटो को सुंदर बनाने के लिए 300+ grid, filter, sticker, text मिलते है।
Photo Editor, Filter – Lumii

इस फोटो बनाने वाले ऐप में आपको 100 से भी अधिक फिल्टर और इफेक्ट मिलते हैं जिनका उपयोग करके आप अपने फोटो को एडिट कर सकते है। आप अपने फोटो का बैकग्राउड भी एचटी सकते है।
LightX Photo Editor

LightX भी एक बहुत अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप है। इस में आप अपने फोटो का कोलाज कर सकते हैं, अपने फोटो पर फ्रेम लगा सकते हैं, अपने फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं और अपने फोटो पर ब्लर इफेक्ट डाल सकते हैं। आप अपने फोटो को क्रॉप और रोटेट भी कर सकते हैं। इसमें फोटो एडिट करने के लिए बहुत सारे टूल मिलते हैं।
Remini

Remini एक बहुत ही अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप है। यह यह ब्लर इमेज, खराब इमेज, और पुराने इमेज की क्वालिटी को ठीक करता है। इस ऐप का उपयोग करके आप अपने पुराने फोन के फोटो को साफ कर सकते है। इस ऐप का उपयोग करके अपनी फोटो की क्वालिटी को तुरंत ठीक कर सकते हैं।
Background Eraser

यदि आपका कोई फोटो है जिसका बैकग्राउंड अच्छा नही है और आप उसका बैकग्राउंड रिमूव करना चाहते है, तो यह ऐप आपके लिए बिलकुल सही है। इस ऐप का उपयोग करके आप मिंटो में अपने फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते है।
B612

यह एक ब्यूटी कैमरा ऐप है। इसमें आपको ढेरों सारे फिल्टर और इफेक्ट मिलते है जिनका उपयोग करके आप अपने फोटो का बहुत हीं सुंदर बना सकते है। इसके अलावा आप इसके कैमरा फीचर का उपयोग करके एक बहुत ही शानदार सेल्फी ले सकते है।
EPIK

यह भी एक बहुत ही अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप है। इस ऐप का उपयोग करके आप अपने फोटो पर नए फिल्टर और इफेक्ट अप्लाई कर सकते है। इसके अलावा आप अपने फोटो का बैकग्राउंड रिमूव और चेंज कर सकते है।
PhotoRoom

यह एक बहुत ही अच्छा फोटो एडिट करने वाला ऐप है। इस ऐप का उपयोग करके आप अपने फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते है। इसका उपयोग करके आप अपने फोटो को एक बहुत ही अच्छा विजुअल दे सकते है।
Photo Editor – SquarePic Collage

इस ऐप में आपको बहुत सारे फोटो एडिटिंग टूल और फीचर मिलते है। आप अपने फोटो का कोलाज कर सकते है। इसका उपयोग करके आप अपने फोटो को बहुत ही सुंदर बना सकते है। यह एक बहुत ही अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप है। इसमें आपको मिलने वाले फीचर और टूल magic effecs, insta square pic, collage, square blur, layout, sticker, emoji, no crop, filter, frame, text, background और भी बहुत कुछ है।
Photo Studio

Photo Studio भी एक बहुत अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप है। इस में आपको ढेरों सारे सुंदर फिल्टर और इफेक्ट मिलते है जिनका उपयोग करके आप अपनी फोटो को बहुत ही सुंदर बना सकते हैं। ऐप आपको फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करने का भी ऑप्शन देता है। आप अपने फोटो पर टेक्स्ट लिख सकते हैं और अपने फोटो का कोलाज भी बना सकते हैं।
FotoCollage

जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है, यह फोटो को कोलेज करने का ऐप हैं। इसमें आपको और भी बहुत सारे फोटो एडिटिंग फीचर मिलते है। यह ऐप आपको 100 से भी अधिक यूनिक इफेक्ट देता है जिन्हे आप अपने फोटो कर लगा सकते हैं। आप अपने फोटो पर टेक्स्ट इमोजी स्टीकर आदि ऐड कर सकते हैं।
Mirror Lab

यह एक बहुत ही सुंदर फोटो बनाने वाला ऐप है। इस ऐप का उपयोग करके आप अपने फोटो को बहुत ही सुंदर बना सकते है। यह ऐप आपको फोटो एडिट करने के लिए 50 से भी अधिक इफेक्ट देता हैं और साथ ही 3D इफेक्ट भी देता है। ऐप का उपयोग करके आप अपने फोटो का brightness, contrast, saturation और vignetting एडजस्ट कर सकते है।
Body Editor & Photo Editor

बॉडी एडिटर एक बहुत ही अच्छा फोटो बनाने का ऐप है। इस ऐप का उपयोग करके आप अपने बॉडी का शेप और फेस एडिट कर सकते है। इसके बॉडी एडिटर फीचर का उपयोग करके आप अपने बॉडी को जैसा चाहे वैसा आकार दे सकते हैं। यहां तक कि अपनी हाइट भी बढ़ा सकते हैं। यह ऐप आपको अपने बॉडी पर सिक्स पैक दिखाने का मौका देता हैं, अपना हेयर स्टाइल और दाढ़ी का स्टाइल चेंज कर सकते हैं और भी बहुत कुछ।
Koloro

यह भी एक बहुत अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप है। इसमें आपको 1000 से भी अधिक presets और filters मिलते है जिनका उपयोग करके आप अपने फोटो को बहुत ही सुंदर बना सकते है। इसके अलावा इसमें आपको 20 से भी अधिक डेटिंग टूल्स मिलते है। इसमें आपको वह सभी एडिटिंग फीचर मिलते है जो एक फोटो एडिट करने वाला ऐप में होना चाहिए।
आशा करता हूं ये पोस्ट आपको सबसे बढ़िया फोटो बनाने वाला एप्स (Photo Banane Wala Apps) के बारे में जानने में मदद की। अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
Leave a Reply