खेत नापने वाला एप्स 2024

यह खेत नापने वाला एप्स उन खेत मालिकों के लिए सबसे अच्छा समाधान है जो गेहूं, मक्का, मक्का, चुकंदर उगाते हैं और पौध क्षेत्र को सालाना मापने की जरूरत पडती है।

क्या आप मोबाइल से खेत नापने वाला ऐप की तलाश कर रहे है? हालंकि जमीन नापने के लिए फीते की जरूरत पड़ती है। लेकिन कभी-कभी जमीन बहुत बड़ा होता हैं जिससे उस जमीन या खेत को नापना मुश्किल हो जाता है।

अगर आपको अपने खेत नापने में परेशानी हो रही है, तो चिंता न करें। आप अपने बहुत आसानी से मोबाइल से खेत को नाप सकते है … बस आपको अपने मोबाइल में जमीन नापने वाला एप डाउनलोड करना है।

नीचे मैंने कुछ बेस्ट मोबाइल से खेत नापने वाला ऐप (Khet napne wala apps) के बारे में बताया हैं  जो मोबाइल से jameen napne ka apps आपको अच्छा लगे उसको आप अपने फोन में डाउनलोड कर सकते है और अपने मोबाइल से जमीन माप सकते है। 

इसे भी पढ़ें:

Jameen Napne Ka Apps – मोबाइल से खेत नापने वाला ऐप

यहाँ मैंने कुछ बेहतरीन मोबाइल से खेत नापने वाला ऐप को लिस्टेड किया है जो जमीन या खेत नापते समय आपके काम को और आसान बना सकते हैं। इन जमीन को नापने वाला ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर मे जाकर इनस्टॉल कर सकते है। 

GPS Fields Area Measure

Jameen Khet Napne Wala Apps

GPS Fields Area Measure एक बहुत ही अच्छा मोबाइल से जमीन नापने वाला ऐप है। इसका उपयोग करना बहुत ही आसन है। इसे कोई भी चला सकता हैं। यह ऐप GPS डाटा का उपयोग करके एरिया या जमीन नापता है। जमीन मापते समय आपको बस अपने जमीन की शुरुआती और समाप्ति बिन्दुओ चुनना होता है। इसके बाद यह आपकी ज़मीन नाप देगा। 

  • यह जमीन खेत तुरंत नाप देता है।
  • अपने जमीन की मार्किंग करें, यह आपकी जमीन कुछ सेकंड में माप देगा।
  • यह किसी भी जमीन का एकदम सही नाप दिखाता हैं।
  • आप अपने मेजरमेंट को सेव कर सकते हैं।
  • यह जमीन नापने के लिए लेटेस्ट जीपीएस का उपयोग करता हैं।
  • आप चलकर अपनी जमीन नाप सकते है।

Area Calculator for Land

Jameen Khet Napne Wala Apps

यह मोबाइल से jameen नापने वाला app है। आप इस ऐप की मदद से अपनी जमीन को मिनटों में नाप सकते है। यह एप फ़ास्ट और सटीक रिजल्ट देता है। बस अपनी जमीन नापने के लिए एक पॉइंट को सेलेक्ट करे फिर दूसरा पॉइंट सेलेक्ट करें। इसके बाद यह ऐप आपकी जमीन या खेत को नाप देगा। 

  • यह खेत नापने वाला ऐप लेटेस्ट जीपीएस का उपयोग करता हैं और जमीन नापता है।
  • आप अपने खेत या जमीन के चारों तरफ घूम कर जमीन नाप कर सकते हैं।
  • यह सटीक जानकारी प्रदान करता है।
  • आप अपने एरिया को resize कर सकते है।
  • लॉन्ग क्लिक करके अपने मार्कर या पॉइंट को ड्रैग एंड ड्रॉप कर सकते है।

Land Calculator

Jameen Khet Napne Wala Apps

Land Calculator किसान, इंजिनियर, GIS स्टूडेंट्स, फील्ड वर्कर्स के लिए काफी उपयोगी खेत नापने का एप हैं। इस ऐप का उपयोग करके आप किसी भी जमीन की लम्बाई और चौड़ाई आसानी से माप सकते हैं। इस ऐप में आपको फीचर मिलेंगे: Walking survey, Map tools आदि आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी फीचर चुन सकते हैं और अपने मोबाइल से जमीन माप सकते है।

  • इस ऐप से आप कोई भी जमीन और खेत नाप सकते है।
  • विभिन्न मानचित्र टूल्स और सर्वेक्षण टूल्स के साथ बिंदु से बिंदु दूरी माप सकते है।
  • Area और perimeter unit conversion too
  • क्षेत्रफल और परिमाप प्राप्त करने के लिए मानचित्र पर कोई भी आकृति बनाकर एक क्षेत्र सर्वेक्षण बना सकते है।

Mobile se jamin napna – Map Area Calculator

Jameen Khet Napne Wala Apps

यह एक बहुत ही अच्छा मोबाइल से jameen नापने वाला app है। इसकी मदद से आप किसी भी तरह की जमीन को बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल से नाप सकते है। इस एप को उपयोग करने के लिए आपके मोबाइल में इन्टरनेट होना जरुरी है। जमीन खेत को नापने के बाद आप उसे शेयर भी कर सकते है। 

  • किसी भी क्षेत्र और दूरी को मापने के लिए अच्छा ऐप है।
  • यह सटीक जानकारी देता है।
  • क्षेत्र और दूरी नापने के लिए नक्शा पर बिंदु डाल सकते हैं।
  • जमीन नापने के बाद दूसरों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

Area Calculator

Jameen Khet Napne Wala Apps

यह ऐप किसी भी क्षेत्र या दुरी को कुछ सेकण्ड में माप सकता हैं। इसका उपयोग करना बहुत आसान हैं। बस  आपको जमीन पर सटीक बिंदु लगानी होगी। इसके बाद यह आपके जमीन खेत को नाप देगा। 

  • Google मैप का उपयोग करके जमीन खोज सकते है।
  • 2D shape के लिए क्षेत्रफल की गणना कर सकते है।
  • 3D shape के लिए क्षेत्रफल की गणना कर सकते है।
  • मैप टाइप को अपनी जरूरत के अनुसार कस्टमाइज कर सकते है।
  • Convert Unit
  • Compass
  • Leveller
  • Calculate Area and perimeter

Area Calculator for Land

Jameen Khet Napne Wala Apps

Area Calculator for Land एक बहुत ही अच्छा खेत नापने वाला ऐप है। इस ऐप से आप किसी भी तरह की जमीन को आसानी से नाप सकते है। यदि आप सिविल इंजीनियर का आर्किटेक्चर का काम करते है तो यह ऐप आपके लिए बिल्कुल सही साबित हो सकता सकता है।

  • Fast Accurate area calculation.
  • Area units converter.
  • यह सटीक जानकारी प्रदान करता है।

Area Calculator For Land

Jameen Khet Napne Wala Apps

यह भी एक बहुत अच्छा जमीन और खेत नापने वाला App है। इस ऐप की मदद से आप खेत और जमीन आसानी से नाप सकते है। यह ऐप जमीन खेत नापने के लिए जीपीएस का उपयोग करता है जिससे आप चलकर या प्वाइंट से कोई भी जमीन आसानी से नाप सकते है। 

  • आप चलकर अपनी जमीन खेत नाप सकते है।
  • Land area calculator and converter
  • Compass
  • यह सही जानकारी देता है।
  • इसमें आपको GPS area measurement मिलता है।

Distance and area measurement

Jameen Khet Napne Wala Apps

यह भी एक और अच्छा मोबाइल से जमीन खेत नापने वाला ऐप है। इसका उपयोग करके आप अपना खेत और जमीन को बहुत आसानी से नाप सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप चलकर अपनी जमीन खेत नाप सकते है।

  • यह सटीक जानकारी देता है।
  • GPS area measurement
  • आप चलकर दूरी माप सकते है।

Jareeb Land Measurement App

Jameen Khet Napne Wala Apps

यह खेती नापने वाला ऐप किसानों के लिए बहुत ही अच्छा है। इस ऐप का उपयोग करके किसान भाई बड़ी आसानी से अपना जमीन नाप सकते है। यह जमीन का नाप विभिन्न यूनिट में करता है। यह ऐप किसानों को अपनी जमीन को नापने और उसका क्षेत्रफल की गणना करने में मदद करता है। 

  • इस ऐप से किसान अपनी खेत बड़ी आसानी से नाप सकते है।
  • यह एकदम सहीजानकी देता है।
  • आप विभिन्न यूनिट में अपनी खेत नाप सकते है।

Geo Area Calculator For Land

Jameen Khet Napne Wala Apps

यह एक और बहुत ही अच्छा मोबाइल से जमीन नापने वाला app है। इस ऐप का उपयोग करके कोई भी आसानी से अपना जमीन नाप सकता है। इसका उपयोग करके आप जमीन का क्षेत्रफल और दूरी निकाल सकते है। 

  • ऐप बिल्कुल सही जानकारी देता है।
  • यह आपको जमीन का क्षेत्रफल और दूरी नापने में मदद करता है।
  • जमीन खेत नापने के लिए जीपीएस का उपयोग करता है।

GPS Fields Area Tracker

Jameen Khet Napne Wala Apps

यह भी एक अच्छा जमीन नापने की ऐप है। इस ऐप से आप दो पॉइंट के बीच डिस्टेंस और एरिया माप सकते है। इस ऐप से आप मैप पर रूट, जमीन और क्षेत्र को माप सकते हैं। यदि आप एक किसान है, तो यह ऐप आपके मददगार साबित हो सकता है। इसका उपयोग आप बगीचों, खेतों, plots आदि के क्षेत्रफल और दूरी को मापने के लिए कर सकते हैं। इसका जीपीएस फीचर और कैलकुलेटर बिल्डरों, ठेकेदारों और यात्रियों के लिए उपयोगी है।

  • जमीन खेत नापने के लिए GPS area calculator दिया गया है।
  • मैप पर एरिया कैलकुलेट कर सकते हैं।
  • आप ऑफलाइन भी GPS का उपयोग करके जमीन नाप सकते है।
  • ऐप में आप किलोमीटर में दूरी माप सकते हैं।
  • किसान अपने खेत एकड़ में नाप सकते हैं।
  • यह जमीन खेत नापने पर सटीक जानकारी देता है।

आखरी सोच

इन जमीन खेत नापने वाला एप्स की सहायता से आप अपनी खेत, ज़मीन, नक्शा आदि को बहुत ही आसानी से नाप सकते हैं। बस आपको अपने  मोबाइल में इन जमीन नापने वाला ऐप्स डाउनलोड करनी होगी। 

आशा है यह पोस्ट मोबाइल से जमीन नापने वाला एप्स के बारे में जानने में मदद की। अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!

आपको इन एप्स को भी देखना चाहिए:

Aman Kumar Singh

AMAN SINGH एक Full-time ब्लॉगर है। इन्हे बेस्ट एंड्राइड ऐप और हाउ टो रिलेटेड कंटेंट यूजर के साथ शेयर करना पसंद है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.