Instagram Par Filter Kaise Search Kare:- क्या आप इंस्टाग्राम पर फिल्टर खोज रहे है? लेकिन आपको पता नहीं है इंस्टाग्राम पर फिल्टर कैसे सर्च करते है, तो चिंता न करें। आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा इंस्टाग्राम पर Instagram में Filter कैसे Search करें।
इंस्टाग्राम एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया साइट है। इसपर आप अपना फोटो वीडियो पोस्ट कर सकते है और उनपर फिल्टर लगा सकते है।
आप अपने पोस्ट और वीडियो पर फिल्टर लगाकर अपने वीडियो और फोटो को और भी सुंदर बना सकते है। आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा इंस्टाग्राम पर फिल्टर कैसे सर्च करते हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।
Instagram Par Filter Kaise Search Kare
सबसे पहले अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें और नीचे दिखाई देने वाले + आईकॉन पर क्लिक करें।

इसके बाद Story ऑप्शन पर क्लिक करें, जैसा फोटो में दिखाया गया है।

यहां आपको कुछ फिल्टर देखने को मिलेंगे। इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग फिल्टर के लिए फिल्टर को बाईं तरफ स्वाइप करें और लेंस आइकन पर क्लिक करें।


अब आपके सामने इंस्टाग्राम फिल्टर की लिस्ट खुल जायेंगे और आपको तरह तरह के इंस्टाग्राम फिल्टर दिखाई देंगे जिन्हे आप अपने वीडियो में Use कर सकते है।

आप अपने वीडियो या पोस्ट में जिस फिल्टर का उपयोग करना चाहते है उसपर क्लिक करें और वह फिल्टर एक्टिवेट हो जायेगा।

अगर आप किसी फिल्टर को save करके रखना चाहते है, ताकि आप उसे बाद में उपयोग कर सकें तो आप उसे favourite कर सकते हैं।
यदि आप किसी पॉपुलर इंस्टाग्राम यूजर का फ़िल्टर अपनी वीडियो में उपयोग करना चाहते हैं, तो आप उनके प्रोफ़ाइल में जाए। इसके बाद sparkle आइकन पर क्लिक करें। फिर आप उस यूजर की सभी फिल्टर देख पाएंगे।
आप जिस फिल्टर का उपयोग करना चाहते हो उसपर क्लिक करके अपने फोटो और वीडियो में लगा सकते हैं।
Instagram Post Par Filter Kaise Lagaye
अगर आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर फिल्टर सेट करना चाहते है तो आप ऐसा कर सकते है।
जब आप Instagram पर कोई फोटो पोस्ट करते है, तो इंस्टाग्राम ऑटोमैटिकली उस पोस्ट पर फ़िल्टर सेट करने का सुझाव देता है। आप अपनी पसंद का फिल्टर पोस्ट पर सेट कर सकते है।

इसके अलावा जब आप इंस्टाग्राम पर कुछ भी पोस्ट करते है तो आप अपने पोस्ट लिए कैप्शन लिख सकते है, लोकेशन डाल सकते है। अपने पोस्ट के लिए brightness, contrast, warmth और बहुत कुछ एडिट कर सकते हैं।
आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया Instagram Filters कैसे search करें और use करें। छोटा सा निवेदन, अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो, तो इसे शेयर करना ना भूलें।
इंस्टाग्राम से जुडी आर्टिकल:
- Instagram Video Download Kaise Kare
- Instagram Par Block List Kaise Dekhe
- Facebook Se Number Kaise
- Instagram Pe Following Kaise Kam Kare
- Instagram Business Account Ko Personal Kaise Kare
- Instagram Par Online Hide Kaise Kare
- Facebook Profile Lock Kaise Kare
- Photo se Instagram ID kaise pata Kare
- Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare
- Instagram Par Unblock Kaise Kare
- Instagram Video Download Kaise Kare
- Instagram Ka Password Kaise Pata Kare
- Instagram Password Reset Kaise Kare
- Instagram Par Swipe Reply Kaise Kare
Leave a Reply