Hotel Book Karne Wala Apps

Hotel Book Karne Wala Apps:- क्या आप Hotel Book करने वाला Apps खोज रहे है? अगर आप कही घूमने जाते है और आपको 1 दिन से अधिक का समय लगता है, तो आपको रहने के लिए होटल बुक करने की जरूरत पड़ेगी। 

लेकिन आज के समय में फोन से कुछ भी किया जा सकता है जैसे आप ऑनलाइन शापिंग कर सकते है। वैसे ही ऑनलाइन आप होटल भी बुक कर सकते है।

आज इस पोस्ट में मैं आपको सबसे पॉपुलर और अच्छे Hotel book करने वाला Apps के बारे में बताने वाला हूं। इन होटल बुक करने वाला ऐप्स का उपयोग करके आप अपने 5 मिनट में बहुत ही आसानी से होटल बुक केटी सकते है।

यहां नीचे मैने कुछ सबसे अच्छे और विश्वशनीय Hotel Book करने वाला Apps के बारे में बताया है…

Hotel Book Karne Wala Apps


Booking.com

Hotel Book Karne Wala Apps

Booking.com भी एक बहुत अच्छा और ट्रस्टेड होटल बुक करने वाला ऐप है। इस ऐप का उपयोग करके आप सस्ते दामों में Hotels बुकिंग कर सकते है। इसमें आपको शानदार फीचर मिलते है। प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छी रेटिंग मिली है और 5 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है।

MakeMyTrip

Hotel Book Karne Wala Apps

MakeMyTrip भी एक बहुत ही अच्छा Travel booking App है। इस ऐप का उपयोग करके आप IRCTC Train tickets, flights, hotels, bus tickets, taxi cabs आदि बुक कर सकते है। इस ऐप का भी उपयोग करके आप कही घूमने या ऑफिस के काम से जाते है, तो होटल बुक कर सकते है। प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छी रेटिंग मिली है और इसे 5 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है।

Goibibo Travel

Hotel Book Karne Wala Apps

Goibibo भी एक बहुत अच्छा और ट्रस्टेड होटल बुक करने वाला ऐप है। इस ऐप का उपयोग करके आप सस्ते दामों में Hotels, Flights, Bus, Train बुकिंग कर सकते है। इसमें आपको शानदार फीचर मिलते है। प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छी रेटिंग मिली है और 5 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है।

Yatra

Hotel Book Karne Wala Apps

Yatra एक बहुत ही पुराना और पॉपुलर होटल बुक करने वाला ऐप है। इस ऐप का उपयोग करके आप Flight, Hotel, Bus,Cab & IRCTC Train booking कर सकते है। यदि आप कही जा रहे है, तो यह ऐप भी होटल बुक करने के लिए बहुत अच्छा है। प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छी रेटिंग मिली है और इसे 1 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है।

OYO

Hotel Book Karne Wala Apps

OYO एक बहुत ही पॉपुलर Hotel Book Karne Wala App है। इस ऐप का उपयोग करके आप luxury होटल से कम दाम तक होटल बुक कर सकते है। इन दिनों OYO होटल बहुत ही पॉपुलर है। इस ऐप से आप बहुत ही आसानी से होटल बुक कर सकते है। प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छी रेटिंग मिली है और इसे वे करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। 

Agoda

Hotel Book Karne Wala Apps

यह भी एक बहुत अच्छा होटल बुक करने वाला ऐप है। जब आप इससे होटल बुक करते है, तो आपको काफी अच्छा डिस्काउंट मिलता है। इसमें आपको 2,000,000+ से भी ज्यादा hotels, villas, BnBs आदि बुक करने के ऑप्शन मिलते है।

Trip.com

Hotel Book Karne Wala Apps

यह भी एक बहुत अच्छा होटल बुक करने वाला ऐप है। इसमें आप होटल, फ्लाइट, ट्रेन बुक कर सकते है। इस ऐप से आप 5 स्टार होटल भी बुक कर सकते है। इससे आप फ्लाइट भी बुक कर सकते है बिना किसी फीस के। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।

ixigo

Hotel Book Karne Wala Apps

ixigo एक बहुत ही पॉपुलर ऐप है। इस ऐप में होटल बुक कर सकते है, ट्रेन टिकट चेक कर सकते है, ट्रेन टिकट बुक कर सकते है, फ्लाइट टिकट चेक कर सकते है और टिकट बुक कर सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।

Tripadvisor

Hotel Book Karne Wala Apps

यह एक बहुत अच्छा ऐप है जिसमे आप होटल बुक कर सकते है रेस्टुरेंट बुक कर सकते है। इसके अलावा आप अपने नजदीक के रेस्टुरेंट और होटल खोज सकते है। प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी बहुत अच्छा है।

Cleartrip

Hotel Book Karne Wala Apps

यह भी एक बहुत अच्छा होटल बुक करने वाला ऐप है। इस ऐप में आप सस्ते में Flights, Hotel, Bus Booking कर सकते है। इस ऐप से luxurious hotels बुक कर सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को अच्छा रेटिंग मिला है और इसका डाउनलोडिंग भी अच्छा है।

Brevistay

Hotel Book Karne Wala Apps

यह भी एक बहुत अच्छा होटल बुक करने वाला ऐप है। इस ऐप में आप 3, 6 और 12 घंटो के लिए रूम बुक कर सकते है। इसमें आप 3-star, 4-star, or 5-star hotel rooms बुक कर सकते है। यह ऐप मार्केट में नया है लेकिन बहुत अच्छा है।

आज इस पोस्ट में मैंने आपको Hotel Book करने वाला Apps के बारे में बताया। इनका उपयोग करके आप ऑनलाइन होटल बुक कर सकते है।

अगर आपको Hotel Book करना है तो आप ऊपर बताए गए होटल बुक करने वाला ऐप्स की मदद से आसानी से Hotel Book कर सकते है।

अगर मुझसे कोई बेहतरीन Hotel Book करने वाला Apps छूट गया है, तो मुझे कमेंट बॉक्स में बताएं। छोटा सा निवेदन अगर यह लिस्ट आपके लिए मददगार साबित हुई, तो इसे शेयर करना ना भूलें।


इसे भी पढ़ें:

Aman Kumar Singh

AMAN SINGH एक Full-time ब्लॉगर है। इन्हे बेस्ट एंड्राइड ऐप और हाउ टो रिलेटेड कंटेंट यूजर के साथ शेयर करना पसंद है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.